14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आएंगी इंदौर, इस कार्यक्रम में करेंगी शिरकत

इंदौर में आठ से दस जनवरी तक आयोजित होगा कार्यक्रम  

2 min read
Google source verification
draupadi_murmu.png

भोपाल। राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मध्यप्रदेश आ रहीं हैं. वे प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. यहां 8 से 10 जनवरी तक प्रवासी भारतीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. इंदौर में होने वाले इस बेहद अहम कार्यक्रम में करीब 4 हजार प्रवासी भारतीयों के शामिल होने की संभावना है। सीएम शिवराजसिंह चौहान ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए तैयारी में कोई कोर-कसर नहीं रहने देने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस की अध्यक्षता में एक समन्वय समिति गठित की है। सम्मेलन का समापन 10 जनवरी को होगा जिसमें राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शामिल होंगी. इस दिन प्रवासी भारतीय सम्मान समारोह भी आयोजित होगा जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हिस्सा लेंगी। राष्‍ट्रपति बनने के बाद द्रौपदी मुर्मू का प्रदेश का यह पहला दौरा होगा. वे पहली बार इंदौर भी आएंगी.

राज्य सरकार प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को मध्यप्रदेश की ब्रांडिंग के अवसर के तौर पर ले रही है। यही कारण है कि खुद मुख्यमंत्री श‍िवराज सिंह चौहान इसकी तैयारियों पर सीधी नजर रख रहे हैं. प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के मध्य अनुबंध हो चुका है।

मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस की अध्यक्षता में एक समन्वय समिति गठित - सीएम शिवराजसिंह चौहान ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए तैयारी में कोई कोर-कसर नहीं रहने देने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस की अध्यक्षता में एक समन्वय समिति गठित की है। इसकी तैयारियों के लिए गठित इस समन्वय समिति में प्रवासी भारतीय विभाग के अपर मुख्य सचिव, गृह और वित्त विभाग के प्रमुख सचिव, औद्योगिक नीति एवं प्रोत्साहन विभाग, पर्यटन व संस्कृति विभाग तथा नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिवों को सदस्य बनाया गया है। राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक इसके सदस्य सचिव होंगे।