भोपाल

प्लास्टिक पार्क पर 60 करोड़ खर्च, 6 साल में बिके 2 प्लॉट.. देखें पूरा मामला!

कीमत कम करने की तैयारी

भोपालApr 24, 2018 / 10:00 pm

योगेंद्र Sen

भोपाल। रायसेन के तामोट प्लास्टिक पार्क के प्लॉट की कीमत कम करने की तैयारी चल रही है। औद्योगिक विकास निगम ने इसका प्रस्ताव सरकार को भेजा है। इस पार्क की जमीन की कीमत भोपाल के आस-पास के आधा दर्जन औद्योगिक क्षेत्रों में सबसे ज्यादा 2700 रुपए वर्गमीटर है। इसमें छह साल में महज दो प्लॉट बिके हैं। एक औद्योगिक इकाई शुरू हो पाई है और दूसरी निर्माणाधीन है। 121 एकड़ में फैले इस प्लास्टिक पार्क के विकास सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं पर 60 करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए जा चुके हैं।

प्लॉट नहीं बिकने का एक बड़ा कारण राजस्व भूमि और वन भूमि को लेकर कोर्ट में चल रहा मामला भी बताया जाता है। हालांकि, उद्योग विभाग का कहना है कि यह उद्योग लगाने के लिए आरक्षित की गई है। भोपाल जिले से लगे हुए जितने नए औद्योगिक क्षेत्र हैं, उनमें सबसे ज्यादा कीमत तामोट पार्क की है। बगरोदा और अचारपुरा औद्योगिक क्षेत्र में जमीन की कीमतें 2000 वर्गमीटर से नीचे है। यहां पूरी जमीन बुक हो गई है।

तामोट पार्क की जमीन के रेट अन्य औद्योगिक क्षेत्रों से बहुत ज्यादा हैं। इसकी कीमत कम करने पर विचार किया जा रहा है।
-जेएन व्यास, एमडी, औद्योगिक विकास निगम भोपाल

हैदराबाद की नवयोगा को 6 माह और दिए

सरकार ने सोमवार को नर्मदा गंभीर लिंक परियोजना में हैदराबाद की नवयोगा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के काम की सीमा छह महीने बढ़ा दी है। कंपनी का काम फरवरी 2018 में पूरा होना था, लेकिन ग्रामीणों के विरोध व कानूनी अड़चनों से नहीं हो सका। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा नियंत्रण मंडल की बैठक में समय सीमा बढ़ा दी। यह काम 36 महीने में पूरा होना था, लेकिन ग्रामीणों के विरोध और 17 जनहित याचिकाओं के कारण लेट हो गया।

सीएम ने नर्मदा पार्वती लिंक परियोजना का काम समयसीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में 5993 करोड़ की सूक्ष्म उद्वहन सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। इसमें 3019 करोड़ की नर्मदा पार्वती लिंक परियोजना और 2974 करोड़ की नर्मदा कालीसिंध लिंक परियोजना शामिल है। नर्मदा पार्वती लिंक से सीहोर जिले के 187 गांव लाभान्वित होंगे।

Hindi News / Bhopal / प्लास्टिक पार्क पर 60 करोड़ खर्च, 6 साल में बिके 2 प्लॉट.. देखें पूरा मामला!

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.