भोपाल शहर की लेखिका और चित्रकार अनीता सक्सेना ने बताया कि ये खत प्रसिद्ध लेखिका पद्मश्री मालती जोशी (Malti Joshi) का है। उन्होंने इसे 2017 में लिखा था। अनीता बताती हैं कि आई ( वे मालती जोशी को मां समान मानती थीं) के साथ मेरा पत्र व्यवहार लगातार होता रहता था। 4 जून को उनके जन्मदिन पर मैंने पत्र लिखा था और एक सुंदर कार्ड पर पेंटिंग बनाकर भेजी है। उसके जवाब में उन्होंने मुझे यह पत्र भेजा था।
यह पत्र बतौर संसदीय कार्य मंत्री 2003 में सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने साहित्यकार मालती बसंत को लिखा था, जिसमें वह आदर्श मां पर पुस्तक लिखने की सलाह दे रही हैं। मालती बसंत का कहना है कि वह अक्सर महिलाओं के उत्थान पर चर्चा करती रहती थीं।
वरिष्ठ साहित्यकार सत्यमोहन वर्मा बताते हैं, कवि हरिवंशराय बच्चन (Harivanshrai Bachchan) ने मुझे यह पत्र लिखा था। यह करीब 45 साल पुराना है। हम दोनों के बेहद घनिष्ठ और आत्मीय संबंध रहे हैं। हमारी अनेक मुलाकातें हुई हैं। इस पत्र में पुस्तक की पांडुलिपि का जिक्र है, जो पोस्ट से भेजी गई थी।