25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PRO की आत्महत्या पर बोले मंत्री, नई पीढ़ी के पास धन, पद, शिक्षा सब है, लेकिन धैर्य नहीं

Prahlad Patel: मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दुख व्यक्त कर लिखा है कि मेरे मंत्रालय की जनसम्पर्क अधिकारी पूजा थापक की अस्वाभाविक मृत्यु के समाचार ने सभी को स्तब्ध कर दिया।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Jul 11, 2024

Prahlad Patel PRO Pooja Thapak Suicide case

Prahlad Patel PRO Pooja Thapak Suicide case: कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल के मंत्रालय की पीआरओ पूजा थापक की आत्महत्या से सभी हैरान है। मंत्री ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए नई पीढ़ी को नसीहत दी है और सम्मिलित परिवार की ताकत की ओर संकेत किया है। मंत्री ने इस संबंध में सोशल मीडिया एक्स पर अपने अपने विचार व्यक्त किए हैं।

मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दुख व्यक्त कर लिखा है कि मेरे मंत्रालय की जनसम्पर्क अधिकारी पूजा थापक की अस्वाभाविक मृत्यु के समाचार ने सभी को स्तब्ध कर दिया। हमारी नई पीढ़ी के पास धन, पद, शिक्षा सब कुछ है पर शायद धैर्य नहीं है?! सम्मिलित परिवारों की ताकत कम होने के संकेत भी है जो पहले भीषण परिस्थितियों में भी ढाल बन जाते थे।ॐशांति।

यह भी पढ़ें:मंत्री प्रहलाद पटेल की PRO पूजा थापक ने की आत्महत्या, पुलिस को क्या है संदेह?

क्या हुआ था कल

टेक्नोलॉजी विभाग में पदस्थ असिस्टेंट डायरेक्टर पति निखिल दुबे से मंगलवार को विवाद हुआ था। खुदकुशी से पहले पूजा ने ग्वालियर में मां को कॉल कर कहा कि मरने जा रही हूं। मां ने दामाद को फोन कर बताया। निखिल पहुंचे तो पूजा फंदे पर थीं। गोविंदपुरा पुलिस ने बताया, वे फंदे से उताकर एम्स ले गए, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पूजा और निखिल ने इंदौर में पीएससी की तैयारी की थी। उन्होंने प्रेम विवाह किया। वे अभी पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के कार्यालय में तैनात थीं।

दो दिन पहले ही लौटीं

साकेत नगर निवासी पूजा के पिता जीएन थापक ने बताया, दो साल पहले शादी हुई। निखिल को शराब की लत थी। मना करने पर विवाद होता था। पिछले दिनों सास-पति की प्रताडऩा से तंग हो पूजा भाई के घर बेंगलुरु चली गई। 8 जुलाई को निखिल के मनाने पर लौटीं। 2017 में पूजा का असिस्टेंट डायरेक्टर में चयन हुआ, 2018 में निखिल नायब तहसीलदार चुने गए थे।