bell-icon-header
भोपाल

Pradhan Mantri Housing Scheme: 3000 परिवारों के खुद के घर का सपना पूरा करेगा प्रोजेक्ट, बन रहे घर, कैसे करें Online आवेदन?

Pradhan Mantri Housing Scheme: भोेपाल नगर निगम शहर में पांच स्थानों पर तैयार करवा रहा है प्रधानमंत्री हाउसिंग फॉर ऑल स्कीम के तहत आवासीय प्रोजेक्ट, जानें कहां बन रहे हैं आवास कैसे कर सकेंगे आवेदन

भोपालSep 07, 2024 / 01:38 pm

Sanjana Kumar

how to apply

Pradhanmantri Housing Scheme: फेस्टिवल सीजन में शहर के 3000 परिवारों का खुद का घर बनाने का सपना पूरा होने जा रहा है। प्रधानमंत्री हाउसिंग फॉर ऑल प्रोजेक्ट स्कीम (Pradhanmantri housing for all project scheme) के अंतर्गत भोपाल नगर निगम शहर में पांच स्थानों पर 3000 से अधिक आवास का निर्माण कर रहा है। इनका पजेशन इस साल के अंत तक उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है।
नगर निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण ने बताया कि हाउसिंग फॉर ऑल स्कीम (PMAY) के अंतर्गत 11 नंबर मार्केट, श्याम नगर, कोकता, बाजपेयी नगर एवं रासलाखेड़ी में आवास का निर्माण कर लिया गया है। रासलाखेड़ी में परिवारों को मकान का आवंटन भी शुरू कर दिया है। शेष स्थानों पर काम बचा है। इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा।

पीएम आवास को 400 करोड़ का आवंटन

महापौर मालती राय ने कहा कि आवास की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के लिए 400 करोड़ का आवंटन किया है। जिसका उद्देश्य जीवन स्तर को ऊपर उठाना है। नियमित बस्तियों में लेागों के जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए बुनियादी ढांचे को उन्नत किया जाएगा। अविकसित क्षेत्रों को स्वच्छ पानी की पहुंच सुनिश्चित करने से विकास में लाभ होगा।

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

-सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक साईट https://pmaymis.gov.in/ पर जाएं।

-इसके बाद मुख्य पेज पर आपको ‘नागरिक आकलन’ का विकल्प दिखेगा।

-क्लिक करने के बाद ‘ऑनलाइन आवेदन’ के विकल्प पर क्लिक करें।
-अब ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ‘इन सीटू स्लम रिडेवलपमेंट’ के विकल्प पर जाएं।

-इसमें आपको आधार नंबर और नाम भरना होगा. इसके बाद विवरण को वेरिफाई करने के लिए चेक पर क्लिक करें।
-अब आपके सामने एक फॉर्मेट ए खुलेगा।

-इसमें राज्य का नाम, जिले का नाम, शहर का नाम, योजना क्षेत्र/विकास क्षेत्र, परिवार के मुखिया का नाम, लिंग, पिता का नाम, परिवार के मुखिया की आयु, वर्तमान पता, सम्पर्क दौरा, स्थाई पता जैसी जानकारियां भरनी होगी।
-इसके साथ ही आधार नंबर दिखेगा, जिसके बाद आपको पहचान पत्र जमा करना होगा।

-अब स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा भरकर आवेदन को सेव कर लें।

-सबमिट करते ही आपका प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:

Bhopal News: सिक्स लेन और 2 लिंक रोड का काम शुरू कर रहा बीडीए, 80 और 75 करोड़ के खर्च से सफर आसान

Heavy Rainfall: डीप डिप्रेशन में बदलने वाला है लो प्रेशर, 10 सितंबर से एमपी में फिर शुरू होगी झमाझम बारिश

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / Pradhan Mantri Housing Scheme: 3000 परिवारों के खुद के घर का सपना पूरा करेगा प्रोजेक्ट, बन रहे घर, कैसे करें Online आवेदन?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.