भोपाल

Power Cut in Bhopal : भोपाल में 5 घंटे तक गुल रहेगी बिजली, यहां अपने क्षेत्र का समय देखकर निपटा लें जरूरी काम

Power Cut in Bhopal : शहर के जिन इलाकों में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी वो सभी रहवासी और व्यावसायिक क्षेत्र हैं। यहां पर 2 घंटे से लेकर 5 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

भोपालMay 22, 2024 / 11:46 am

Faiz

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पिछले एक सप्ताह से अलग अलग इलाकों में चल रहा मैंटेनेंस कार्य ( maintenance work ) बुधवार को भी जारी है। इसी के चलते आज भी शहर के 35 से अधिक इलाकों में बिजली कटौती ( power supply cut ) की जाएगी। शहर के जिन इलाकों में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी वो सभी रहवासी और व्यावसायिक क्षेत्र हैं। यहां पर 2 घंटे से लेकर 5 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
बिजली कंपनी ( electric company ) द्वारा से प्राप्त सूचना के अनुसार, इन इलाकों में बिजली कंपनी मरम्मत का काम करेगी। इसके चलते यहां सप्लाई बंद रहेगी। जिन इलाकों में मेंटेनेंस के चलते सप्लाई बंद रहेगी उनमें ऐशबाग, अहमदपुर, बाग सेवनिया, दीपड़ी, समर्धा और गुलमोहर जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey : भोजशाला सर्वे के बीच पहुंचे संत रामलला, मुस्लिम पक्ष के लिए कही बड़ी बात

कहां, कब और कितने बजे गुल रहेगी बिजली

-सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक

रचना कॉम्पलेक्स, डीके गोल्ड, बाग उमराव दूल्हा, इंद्रा कॉलोनी, ऐशबाग, शंकराचार्य नगर, धोबी घाट, फतेहगढ़, बादल महल, हाथी खाना, इमामी गेट, गुल मोहर, साउथ एन्क्लेव और आसपास के इलाकों में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली गुल रहेगी।

-सुबह 9.30 से दोपहर 1 बजे तक

कृष्णापुरम्, राधापुरम्, सेवाए सदन, सुभालय परिसर, नटराज, अनुजा विलेज, दीपड़ी, एस9 कॉलोनी, रिदम पार्क, पुलिस हाउसिंग कॉलोनी, चिनार कॉलोनी, समरधा टोला, पृथ्वी कोर्टयार्ड, इंडस टाउन, हरिगंगा और आसपास के इलाकों में सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली की कटौती की जाएगी।

सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक

सुरुचि नगर, निवेश नगर, रिवेरा टाउन और आसपास के इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

शाम 4 से 5.30 बजे तक

आदर्श नगर, अहमदपुर, बाग सेवनिया, निरूपम नगर और आसपास के इलाकों में शाम 4 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक बिजली कटौती होगी।

Hindi News / Bhopal / Power Cut in Bhopal : भोपाल में 5 घंटे तक गुल रहेगी बिजली, यहां अपने क्षेत्र का समय देखकर निपटा लें जरूरी काम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.