बिजली कंपनी ( electric company ) द्वारा से प्राप्त सूचना के अनुसार, इन इलाकों में बिजली कंपनी मरम्मत का काम करेगी। इसके चलते यहां सप्लाई बंद रहेगी। जिन इलाकों में मेंटेनेंस के चलते सप्लाई बंद रहेगी उनमें ऐशबाग, अहमदपुर, बाग सेवनिया, दीपड़ी, समर्धा और गुलमोहर जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey : भोजशाला सर्वे के बीच पहुंचे संत रामलला, मुस्लिम पक्ष के लिए कही बड़ी बात कहां, कब और कितने बजे गुल रहेगी बिजली
-सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक
रचना कॉम्पलेक्स, डीके गोल्ड, बाग उमराव दूल्हा, इंद्रा कॉलोनी, ऐशबाग, शंकराचार्य नगर, धोबी घाट, फतेहगढ़, बादल महल, हाथी खाना, इमामी गेट, गुल मोहर, साउथ एन्क्लेव और आसपास के इलाकों में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली गुल रहेगी।
-सुबह 9.30 से दोपहर 1 बजे तक
कृष्णापुरम्, राधापुरम्, सेवाए सदन, सुभालय परिसर, नटराज, अनुजा विलेज, दीपड़ी, एस9 कॉलोनी, रिदम पार्क, पुलिस हाउसिंग कॉलोनी, चिनार कॉलोनी, समरधा टोला, पृथ्वी कोर्टयार्ड, इंडस टाउन, हरिगंगा और आसपास के इलाकों में सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली की कटौती की जाएगी।
सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक
सुरुचि नगर, निवेश नगर, रिवेरा टाउन और आसपास के इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। शाम 4 से 5.30 बजे तक
आदर्श नगर, अहमदपुर, बाग सेवनिया, निरूपम नगर और आसपास के इलाकों में शाम 4 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक बिजली कटौती होगी।