इसी बीच बाहर से विजिलेंस टीम आकर बिजली चोरी का केस बना देती है। तब किसानों के पास रसीद दिखाने के लिए नहीं होती। किसान बाद में शिकायत करते हैं और उलझन में पड़ जाते हैं। ऐसी किसी भी तरह की फजीहत से बचने के लिए कंपनियों ने पहले से सतर्क किया है।
ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: ‘फार्मर रजिस्ट्री’ होने पर ही मिलेंगे किस्त के रुपए, तुरंत करें ये काम
अस्थाई मोटर पंप कनेक्शन की दरें
-थ्री फेज तीन हार्स पावर के लिए तीन माह के 5503, चार माह के लिए 7225 और पांच माह के लिए 8946 रुपए। -5 हार्स पावर के लिए क्रमश: 8946, 11814 और 14683 -7.5 से 8 हार्स पावर के लिए 14109, 18699, 23289 रु. -थ्री फेज दस हार्स पावर के लिए 17552, 23289 और29026 रुपए देने होंगे।