भोपाल

बिजली कंपनी ने किसानों और उपभोक्ताओं को दी सलाह, ऑनलाइन पेमेंट ही करें, ये है कारण

Power Companies: बिजली कंपनियों ने कहा है कि सभी उपभोक्ता ऑनलाइन भुगतान ही करें……

भोपालNov 27, 2024 / 12:58 pm

Astha Awasthi

Power Companies

Power Companies: बिजली कंपनियों ने सलाह दी है कि किसी भी तरह का भुगतान नकद के बजाय ऑनलाइन करें। नकद भुगतान की जरूरत पड़ती है तो बिल तुरंत लें। खासकर अस्थाई कनेक्शन लेने वाले किसानों से कहा गया है कि अधिकृत पीओएस मशीनों से भुगतान करें। असल में कई ऐसे प्रकरण सामने आ चुके हैं जब किसानों से अस्थाई कनेक्शन के नाम पर रुपए ले लिए जाते हैं लेकिन उन्हें रसीद नहीं दी जाती। वे क्षेत्रीय अधिकारी, कर्मचारियों के भरोसे रहते हैं।
इसी बीच बाहर से विजिलेंस टीम आकर बिजली चोरी का केस बना देती है। तब किसानों के पास रसीद दिखाने के लिए नहीं होती। किसान बाद में शिकायत करते हैं और उलझन में पड़ जाते हैं। ऐसी किसी भी तरह की फजीहत से बचने के लिए कंपनियों ने पहले से सतर्क किया है।

ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: ‘फार्मर रजिस्ट्री’ होने पर ही मिलेंगे किस्त के रुपए, तुरंत करें ये काम


अस्थाई मोटर पंप कनेक्शन की दरें

-थ्री फेज तीन हार्स पावर के लिए तीन माह के 5503, चार माह के लिए 7225 और पांच माह के लिए 8946 रुपए।
-5 हार्स पावर के लिए क्रमश: 8946, 11814 और 14683

-7.5 से 8 हार्स पावर के लिए 14109, 18699, 23289 रु.

-थ्री फेज दस हार्स पावर के लिए 17552, 23289 और29026 रुपए देने होंगे।

गड़बड़ी रोकने का अच्छा विकल्प

ऑनलाइन भुगतान गड़बड़ी रोकने का सबसे अच्छा विकल्प है। सभी कंपनियों में इसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। ज्यादार घरेलू उपभोक्ताओं को ऑनलाइन मोड पर ला चुके हैं, अब किसानों से भी अपेक्षा है कि वे भी ऑनलाइन भुगतान के विकल्प को चुने तो ज्यादा अच्छा होगा। – प्रद्युन सिंह तोमर, ऊर्जा मंत्री, मप्र

Hindi News / Bhopal / बिजली कंपनी ने किसानों और उपभोक्ताओं को दी सलाह, ऑनलाइन पेमेंट ही करें, ये है कारण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.