ये भी पढ़ें- अव्यवस्थाओं पर निकले आंसू : रोते हुए विधायक बोले- ‘ऐसा ही रहा तो शहर में लग जाएगा लाशों का ढेर’
सांसद प्रज्ञा ठाकुर के लापता होने के पोस्टर
बीजेपी दफ्तर सहित भोपाल के कई स्थानों पर भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के लापता होने के पोस्टर लगे हुए हैं जो कि चर्चा का विषय बने हुए हैं। पोस्टर्स पर लिखा हुआ है कि कोरोना महामारी में भोपाल की व्यवस्था हो गई ध्वस्त, जनता ने जिन को चुना है सांसद वह अपनी मस्ती में हैं मस्त। इतना ही नहीं पोस्टर में लिखा है कि लापता सांसद को खोज कर लाने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा। पोस्टर्स पर एनएसयूआई मेडिकल विंग भी लिखा हुआ है जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि इन पोस्टर्स को एनएसयूआई की मेडिकल विंग की तरफ से छपवाया और चस्पा किया गया है।
ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री लापता, ढूंढ कर लाओ इनाम पाओ, कांग्रेस ने जारी किया पोस्टर
बीते साल भी छपे थे सांसद के लापता पोस्टर
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के लापता होने के पोस्टर राजधानी के इलाकों में चस्पा हुए हैं। इससे पहले पिछले साल भी कोरोना काल के दौरान साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के लापता होने के पोस्टर चस्पा किए गए थे और तब भी इसे लेकर जमकर राजनीति हुई थी। और बाद में बीजेपी की तरफ से ये जानकारी दी गई थी कि सांसद प्रज्ञा ठाकुर दिल्ली एम्स में अपना इलाज करा रही हैं।
ये भी पढ़ें- हे भगवान ! कोरोना संक्रमित जिंदा मरीज को दो बार घोषित किया मृत, अब भी चल रही हैं सांसें
स्वास्थ्य मंत्री के लापता होने के पोस्टर भी छपे
भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर से पहले प्रदेश के स्वास्थ्यमंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी के लापता होने के पोस्टर भी युवक कांग्रेस की तरफ से छपवाए गए हैं। मंदसौर जिले में युवक कांग्रेसी स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी की गुमशुदगी दर्ज करने का आवेदन लेकर थाने पहुंचे थे और उन्हें ढूंढ कर लाने वाले को 5100 रुपए देने का ऐलान किया है।
देखें वीडियो- बोलते-बोलते छलके विधायक संजय शुक्ला के आंसू