भोपाल

एमपी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की ऑनलाइन होगी भर्ती, पोर्टल लॉंच

Portal launched for online recruitment of Anganwadi मध्यप्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की भर्ती हो रही है। पूरी भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

भोपालNov 20, 2024 / 08:10 pm

deepak deewan

Portal launched for online recruitment of Anganwadi

मध्यप्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की भर्ती हो रही है। पूरी भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इसके लिए महिला एवं बाल विकास ने खास पोर्टल बनाया जिसे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को लॉंंच किया। इस पोर्टल के माध्यम से प्रदेश में 17 हजार 871 महिलाओं, युवतियों को नियुक्ति दी जाएगी। पोर्टल लॉंंचिंग के मौके पर सीएम ने प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की ऑनलाइन भर्ती के लिए विकसित व्यवस्था की जानकारी भी ली।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऑनलाइन मॉड्यूल https://chayan.mponline.gov.in/ की कार्यप्रणाली को उपयोगी बताया। ऑनलाइन भर्ती की नई व्यवस्था में आवेदक एमपी ऑनलाइन कियोस्क अथवा स्वयं के मोबाइल पर एप्लीकेशन डाउनलोड कर आवेदन कर सकेंगे। समस्त दस्तावेजों को भी आवेदन के साथ अपलोड कर अपना आवेदन दे सकेंगे।
यह भी पढ़ें: एमपी के युवा अफसर की हार्ट अटैक से मौत, आइपीएस के बेटे थे सैयद बरकत हैदर

बता दें कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जनजातीय न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजातियों के निवास वाले 20 जिलों में 549 नए आंगनवाड़ी केन्द्र मंजूर किए हैं। वर्तमान के 5201 पदों के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की नियुक्ति की जाना है।
इसके साथ ही अन्य नव सृजित 12 हजार 670 पद मिलाकर कुल 17 हजार 871 पदों की भर्ती की जाएगी। इस तरह ऑनलाइन नियुक्ति प्रक्रिया के माध्यम से बड़ी संख्या में महिलाओं, युवतियों को रोजगार प्राप्त होगा। सभी नई आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 13 हजार रुपए प्रतिमाह और आंगनवाड़ी सहायिकाओं को 6500 रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नई शुरूआत के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया पारदर्शी है, त्वरित और सुगमता पूर्वक नियुक्ति में मददगार साबित होगी। उन्होंने आशा जताई कि नई व्यवस्था से नियुक्ति प्रक्रिया से संबंधित शिकायतें कम हो जाएंगी।

Hindi News / Bhopal / एमपी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की ऑनलाइन होगी भर्ती, पोर्टल लॉंच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.