इनमें से सिंगरौली की हवा सबसे खराब रही, जिसका AQI 307 रहा। राजधानी भोपाल में भी प्रदूषण का आलम खतरनाक ही रहा है। यहां भी AQI सुबह 200 पार कर गया था और फिर 193 पर आकर रुका। वहीं, पूरे मध्य प्रदेश का औसत AQI 165 है, जो प्रदेशवासियों के लिए बहुत हानिकारक है।
यह भी पढ़ें
नए साल में बंद नहीं होंगी ये स्पेशल ट्रेन, मिलेगा कंफर्म टिकट, Indian Railway ने जारी किया शेड्यूल भोपाल में हो रहा पानी का छिड़काव
राजधानी भोपाल में प्रदूषण को कम करने के लिए दिन में करीब 4 बार पानी का छिड़काव किया जा रहा है। भोपाल नगर निगम पानी का छिड़काव इसलिए कर रहा है ताकि शहर की हवा सांस लेने लायक हो सके। भोपाल में न्यूनतम वायु गुणवत्ता 150 है। ऐसा ही हाल इंदौर का भी है, जहां सोमवार सुबह AQI 151 रहा था। हालांकि, इंदौर में प्रदूषण की गिरावट देखी गई है, लेकिन अब भी यहां की हवा इंदौर के लोगों को हानि पहुंचा सकती है। यह भी पढ़ें
उज्जैन से ‘गायब’ हो रही कुंभ की जमीन! विधायक ने उठाए सवाल तो टेंशन में आया प्रशासन सिंगरौली और जबलपुर के बुरे हाल
अगर प्रदेश के ऐसे जिले की बात करें जिसकी हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित है, तो वह है सिंगरौली। सिंगरौली में सोमवार सुबह AQI 307 तक पहुंच गया है। यह AQI आपको घर से बाहर न जाने पर भी मजबूर कर सकता है। इसके बाद नंबर आता है जबलपुर का, जिसका AQI 296 रहा था। इसके बाद नंबर ग्वालियर का है, जिसका AQI 220 रहा और आखिर में आता है सागर, जिसका भी AQI दोहरा शतक मारकर 207 तक पहुंच चुका है। यह भी पढ़ें
‘प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना’ में करोड़ों की गड़बड़ी, अधिकारियों ने रची झूठी कहानी