भोपाल

‘वक्फ’ पर सियासत : VHP के बयान पर कांग्रेस विधायक का पलटवार, बोले- ये सरकारी जमीन नहीं, इसे कोई नहीं ले सकता

कांग्रेस विधायक आरिफ मसून का कहना है कि, वक्फ की जमीन कोई नहीं ले सकता। ये कोई सरकारी जमीन नहीं है।

भोपालJan 03, 2023 / 04:57 pm

Faiz

‘वक्फ’ पर सियासत : VHP के बयान पर कांग्रेस विधायक का पलटवार, बोले- ये सरकारी जमीन नहीं, इसे कोई नहीं ले सकता

मध्य प्रदेश में वक्फ बोर्ड को लेकर एक बार फिर सियासत गर्माने लगी है। विश्व हिंदू परिषद द्वारा हालही में वक्फ बोर्ड को खत्म करने की बात पर मध्य प्रदेश की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। इस मामले पर भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का बड़ा बयान सामने आया है। विधायक मसून का कहना है कि, वक्फ की जमीन कोई नहीं ले सकता। ये कोई सरकारी जमीन नहीं है। वहीं, विधायक आरिफ मसूद ने विश्व हिंदू परिषद द्वारा कही गई बात को भाजपा के इशारे पर बयान देने का आरोप लगाया है।

मामले को लेकर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि, वक्फ की जमीन को कोई नहीं ले सकता है। ये जमीन सरकारी नहीं है। भाजपा के इशारे पर विश्व हिंदू परिषद की ओर से इस तरह का बयान दिया गया है। वहीं, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, वक्फ की जमीन पर खुद सरकार ने कब्जा कर रखा है। कई जगहों पर वक्फ के नाम की जमीनों पर सरकार कब्जा जमाए बैठी है।

 

यह भी पढ़ें- महाकाल लोक फेज -2 का काम तेज : चलने लगा प्रशासन का बुलडोजर


चुनावी साल है तो ऐसे मुद्दे उठाए जा रहे हैं- कांग्रेस MLA

विधायक मसूद ने ये भी कहा कि, भारतीय जनता पार्टी, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल दिखने में अलग अलग भले ही हैं, लेकिन, ये सब एक साथ हैं। बीजेपी चुनावी साल में इस तरह के मुद्दे उठाएगी, ताकि कमलनाथ को सरकार बनाने से रोका जा सके। आरिफ मसूद ने आगे कहा कि, वक्फ सिर्फ जमीन की केयर टेकर है। बोर्ड के पास जो जमीन है वो सब दान में मिली हुई है।

 

यह भी पढ़ें- खाद की समस्या पर फिर भड़के किसान, टोकन के बाद भी नहीं दे रही रही समिति


VHP के बयान पर गर्माई सियासत

आपको बता दें कि, पिछले दिनों इंदौर में आयोजित विश्व हिंदू परिषद की बैठक के दौरान VHP के पदाधिकारियों ने वक्फ बोर्ड के वजूद पर सवाल उठाया था। यही नहीं, वीएचपी पदाधिकारियों द्वारा वख्फ बोर्ड को खत्म कर देने की बात तक कही थी।

 

यह भी पढ़ें- चुनावी साल में नेता प्रतिपक्ष का बड़ा दावा- RSS कार्यकर्ताओं, मंत्रियों, विधायक और भाजपा नेताओं के अश्लील CD उनके पास

 

इस गौशाला में मृत गायों के शव खा रही हैं जिंदा गाय, भूख की इंतेहा कया होगी, वीडियो वायरल

Hindi News / Bhopal / ‘वक्फ’ पर सियासत : VHP के बयान पर कांग्रेस विधायक का पलटवार, बोले- ये सरकारी जमीन नहीं, इसे कोई नहीं ले सकता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.