scriptशराब पर सियासत: आंदोलन की तैयारी में उमा, शिवराज ने कहा- जब तक पीने वाले रहेंगे दारू आती रहेगी | Politics on liquor in Madhya Pradesh | Patrika News
भोपाल

शराब पर सियासत: आंदोलन की तैयारी में उमा, शिवराज ने कहा- जब तक पीने वाले रहेंगे दारू आती रहेगी

वीडी शर्मा का कहना है कि भाजना में कोई व्यक्तिगत फैसले नहीं लिए जाते हैं यहां फैसला सामूहिक रूप से लिया जाता है।

भोपालFeb 07, 2021 / 02:56 pm

Pawan Tiwari

शराब पर सियासत: आंदोलन की तैयारी में उमा, शिवराज ने कहा- जब तक पीने वाले रहेंगे दारू आती रहेगी

शराब पर सियासत: आंदोलन की तैयारी में उमा, शिवराज ने कहा- जब तक पीने वाले रहेंगे दारू आती रहेगी

भोपाल. मध्यप्रदेश में शराब को लेकर सियासत तेज हो गई है। पूर्व सीएम उमा भारती राज्य में शराबबंदी के लिए 8 मार्च से आंदोलन करने की तैयारी हैं तो वहीं दूसरी तरफ सीएम शिवराज सिंह चौहान का कहना है जब तक पीने वाले रहेंगे दारू आती रहेगी। एक तरफ उमा की मांग का कांग्रेस नेता समर्थन कर रहे हैं वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि भाजना में कोई व्यक्तिगत फैसले नहीं लिए जाते हैं यहां फैसला सामूहिक रूप से लिया जाता है।
क्या कहा सीएम ने
शिवराज सिंह चौहान ने कहा हम मध्यप्रदेश को नशामुक्त प्रदेश बने इसके लिए प्रयास कर रहे हैं, इसके लिए आपका सहयोग चाहिए, यह सिर्फ शराबबंदी से नहीं होगा। पीने वाले रहेंगे तो दारू आती रहेगी। लोग यहां, वहां से शराब लेकर आते रहेंगे। हम नशामुक्ति अभियान चलाएंगे, जिससे लोग पीना ही छोड़े। और हम अपने प्रदेश को अच्छा प्रदेश बनाएं। नशा मुक्ति का आप संकल्प लीजिए। अब सीएम के इस बयान का मतलब उमा भारती के शराबबंदी अभियान के जवाब में देखा जा रहा है।
क्या कहा वीडी शर्मा ने
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराब के खिलाफ अभियान शुरू कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी नर्मदा तट के एक किमी के दायरे में शराब दुकान न खोलने का निर्णय ले चुके हैं। प्रदेश भाजपा कार्यालय में शनिवार को मीडिया से चर्चा में शर्मा ने यह बात कही। उन्होंने कहा, भाजपा कैडरबेस पार्टी है। यहां सामूहिक तौर पर निर्णय होते हैं। कोई एक व्यक्ति निर्णय नहीं करता।
उमा भारती करेंगी आंदोलन
पूर्व सीएम उमा ने शराबबंदी के खिलाफ अभियान शुरू करने की घोषणा की है। वो 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर शराबबंदी का अभियान शुरू करेंगी। मध्य प्रदेश की बेटी खुशबू इसकी प्लानिंग कर रही है। यह किस तरह का होगा, इसकी जानकारी जल्द ही जारी कर दी जाएगी। उमा भारती के इस ऐलान से शिवराज सरकार की चिंता बढ़ना तय है। बता दें कि शिवराज सरकार वर्ष 2021-22 के लिए जल्द ही नई शराब नीति लागू करने की तैयारी कर रही है, लेकिन इससे पहले ही प्रदेश में सियासत गरमा गई है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7z623s

Hindi News / Bhopal / शराब पर सियासत: आंदोलन की तैयारी में उमा, शिवराज ने कहा- जब तक पीने वाले रहेंगे दारू आती रहेगी

ट्रेंडिंग वीडियो