भोपाल

कालेधन पर सियासत: भाजपा नेताओं के नाम आने से बैकफुट पर शिवराज सरकार?

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मध्यप्रदेश में आयकर विभाग के छापे पड़े थे। इमसें कई सीनियर अधिकारियों के नाम है।

भोपालDec 21, 2020 / 11:18 am

Pawan Tiwari

कालेधन पर सियासत: भाजपा नेताओं के नाम आने से बैकफुट पर शिवराज सरकार?

भोपाल. लोकसभा चुनाव 2019 के समय पड़े आयकर विभाग के छापों को लेकर मध्यप्रदेश में सियासत तेज हो गई है। जिन विधायकों के नाम केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की रिपोर्ट में आए हैं, उनमें से कई नेता अब कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए हैं। ये नेता भी अब कांग्रेस की तरह यही कह रहे हैं कि उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि सत्ता दल और विपक्ष दोनों के नेताओं का नाम आने के कारण सरकार कार्रवाई करने का निर्णय नहीं ले पा रही है।
सीबीडीटी की रिपोर्ट में तत्कालीन कमलनाथ सरकार के मंत्री सहित 64 विधायकों के नाम हैं। इनमें से 13 विधायक रिपोर्ट आने से पहले बीजेपी का दामन थाम चुके हैं। पार्टी बदलने के बाद भी उनके स्वर रिपोर्ट पर कांग्रेस जैसे ही हैं।
सिंधिया की प्रतिक्रिया नहीं, शिवराज बोले- कानून काम करेगा
इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा था कि कानून अपना काम करेगा। कार्रवाई कानून के तहत ही होगी। लेकिन इस पूरे मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। जबकि बीजेपी के 13 में से 8 विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं। इस रिपोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का नाम नहीं है, लेकिन दिग्विजय सिंह पर लोकसभा चुनाव में 90 लाख रुपए मिलने के आरोप हैं।
दिग्विजय ने दी थी सफाई
दिग्विजय सिंह ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा था कि हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं। वहीं, शिवराज सरकार में उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव ने भी कहा कि आरोप झूठे हैं। हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं।
शिवराज ने कहा था – दोषी कोई भी हो, कार्रवाई होगी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में कहा है कि रिपोर्ट के तथ्यों के आधार पर दोषी कोई भी हो, वैधानिकता के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि कमलनाथ के गोरखधंधों की वजह से ही इन नेताओं ने कांग्रेस छोड़ी है। इस मामले में कोई भी लिप्त क्यों न हो, कानून अपना काम करेगा।

Hindi News / Bhopal / कालेधन पर सियासत: भाजपा नेताओं के नाम आने से बैकफुट पर शिवराज सरकार?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.