भोपाल

करोड़ों की ड्रग्स पर गरमाई सियासत, कांग्रेस का आरोप ‘अधिकारियों के संरक्षण से पनप रहा नशे का कारोबार’

राजधानी में ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़े जाने पर सियासत गरमाई रही। कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा, कितना दुर्भाग्यजनक है कि राजधानी में ड्रग्स की फैक्ट्री चल रही है… जीतू पटवारी का आरोप बिना अधिकारियों के संरक्षण नशे का इतना बड़ा कारोबार संभव ही नहीं…

भोपालOct 07, 2024 / 03:28 pm

Sanjana Kumar

एमपी की राजधानी भोपाल में ड्रग्स के करोड़ों के कारोबार पर कांग्रेस का बीजेपी पर बड़ा हमला, बीजेपी ने भी किया पलटवार.

MP Politics on Drugs: राजधानी में ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़े जाने पर रविवार को सियासत गरमाई रही। कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा, कितना दुर्भाग्यजनक है कि राजधानी में ड्रग्स की फैक्ट्री चल रही है और एमपी सरकार, पुलिस और इंटेलिजेंस विभाग सो रहा है। भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि एमपी पुलिस और इंटेलीजेंस, गुजरात एटीएस, एनसीबी के संयुक्त ऑपरेशन की सफलता से कांग्रेसियों के पेट में मरोड़ उठ रहा है।

…लेकिन भोपाल पुलिस को पता ही नहीं

अनैतिक कार्य बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष सिंह ने कहा है कि संयुक्त ऑपरेशन की सफलता से कांग्रेसियों के पेट में मरोड़ उठ रहा है। मप्र सरकार अन्य राज्य एवं केंद्रीय एजेंसियों के समन्वय से इस तरह के गोपनीय ऑपरेशन संचालित करती रहती है। एमपी की एक इंच धरती पर किसी भी तरह का अनैतिक-अवैधानिक कार्य भाजपा सरकार में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस एमपी की पुलिस, इंटेलिजेंस का मनोबल तोडऩे और प्रदेश को बदमान करने के षड्यंत्र में लगी है, यह निंदनीय है।

jitu patwari

हम भी कार्रवाई कर रहे हैं

आइजी आइजी लॉ एंड ऑर्डर अंशुमान सिंह के अनुसार गुजरात व एनसीबी ने मप्र पुलिस से सहयोग मांगा था। हमने दिया। एमपी और भोपाल पुलिस एजेंसियों के संपर्क में है। हम अलग से केस की जांच करेंगे। शुरुआत कर दी है। मंदसौर में भी एक कार्रवाई की है।

एमडी ड्रग्स का असर

आमतौर पर रईस और अय्याशों द्वारा आयोजित रेव पार्टीज में इसका इस्तेमाल होता है। एमडी ड्रग्स सिंथेटिक है। इसका सेवन करने वाला किसी को लेकर बेहद भावुक और संवेदनशील हो जाता है। इसका उपयोग करने वाले को लगता है कि उसकी ऊर्जा अचानक बढ़ गई है। उसका ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है। व्यक्ति उत्साहित और आनंदित महसूस करता है।
करीब 6 घंटे तक यह स्थिति रह सकती है। इसे देर तक ठहरने वाला नशा बताया जाता है। लत लगने पर गंभीर बीमारियां होती हैं। मौत हो सकती है।

ये भी पढ़ें: एमपी में 1814 करोड़ की एमडी ड्रग जब्त, सबसे बड़ी कार्रवाई में चौंकाने वाले खुलासे, कई राज्यों में है सप्लाई

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / करोड़ों की ड्रग्स पर गरमाई सियासत, कांग्रेस का आरोप ‘अधिकारियों के संरक्षण से पनप रहा नशे का कारोबार’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.