scriptअब इस तरह साइबर ठगों को दबोचेगी पुलिस, मास्टर प्लान तैयार | police will catch cyber thugs like this master plan ready | Patrika News
भोपाल

अब इस तरह साइबर ठगों को दबोचेगी पुलिस, मास्टर प्लान तैयार

साइबर क्राइम : बदमाशों को दबोचने के लिए रोडमैप तैयार, 850 करोड़ रुपए खर्च कर ‘धोखे’ से निपटेगी मध्य प्रदेश की साइबर पुलिस।

भोपालDec 30, 2021 / 07:13 pm

Faiz

News

अब इस तरह साइबर ठगों को दबोचेगी पुलिस, मास्टर प्लान तैयार

भोपाल. साइबर क्राइम से निपटने के लिए मध्य प्रदेश साइबर सेल ने पांच साल का रोडमैप तैयार किया है। इस पर करीब 850 करोड़ रुपए खर्च होंगे। पहले चरण की कार्ययोजना की सीमा दो साल तय की गई है। इसमें 160 करोड़ का बजट तय किया गया है। अभी राज्य साइबर सेल के मुख्यालय के साथ प्रदेश में चार जोनल कार्यालय भोपाल, जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर में हैं।

पहले चरण में चार और जगह सागर, रीवा, बालाघाट और चंबल क्षेत्र में जोनल कार्यालय शुरू करने की योजना है। वहीं, साइबर अपराध के बदलते स्वरूप और विशेषज्ञों की कमी को देखते हुए जिलास्तर पर भी कॉन्ट्रेक्ट पर 80 विशेषज्ञ रखे जाएंगे। ये मुख्यालय, जोनल कार्यालयों, ईओडब्ल्यू समेत अन्य जांच एजेंसियों को भी सेवाएं देंगे।

 

यह भी पढ़ें- नए साल में फिर बढ़ेंगे बिजली के दाम, उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ सकता है इतना असर


52 फीसदी केस फाइनेंशियल धोखाधड़ी से जुड़े हैं, जबकि 21फीसदी मामले सोशल मीडिया फ्रॉड से जुड़े मिले हैं।

 

यह भी पढ़ें- स्कूलों में 15 हजार से ज्यादा निर्माण कार्य अधूरे, इन जिलों के हालात सबसे खराब


पत्रिका ने उठाया मुद्दा

अगस्त में पत्रिका ने साइबर अपराधों को लेकर अभियान चलाया था। इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने डीजीपी को विस्तृत कार्ययोजना बनाने को कहा था। अब साइबर सेल ने कवायद शुरू की है।

 

कोहरे के आगोश में बीत रही रात- देखें Video

https://www.dailymotion.com/embed/video/x86ogia

Hindi News / Bhopal / अब इस तरह साइबर ठगों को दबोचेगी पुलिस, मास्टर प्लान तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो