scriptलव जिहाद रोकने के लिए शादी से पहले होगा पुलिस वेरिफिकेशन, देखें वीडियो | Police verification necessary before marriage to prevent love jihad | Patrika News
भोपाल

लव जिहाद रोकने के लिए शादी से पहले होगा पुलिस वेरिफिकेशन, देखें वीडियो

अब प्रदेश में शादी-ब्याह करवाने वाली विभिन्न संस्थाएं शादी के लिए आवेदन आते ही पहले दोनों का पुलिस वेरिफिकेशन कराएगी.

भोपालDec 24, 2022 / 02:24 pm

Subodh Tripathi

lovejihad.jpg

भोपाल. लव जिहाद रोकने के लिए सरकार ने शादी से पहले लडक़े – लड़कियों के पुलिस वेरिफिकेशन कराने का निर्णय लिया है, जिसके तहत अब प्रदेश में शादी-ब्याह करवाने वाली विभिन्न संस्थाएं शादी के लिए आवेदन आते ही पहले दोनों का पुलिस वेरिफिकेशन कराएगी, पुलिस द्वारा वेरिफाई करने के बाद ही दोनों की शादी करवाई जाएगी अन्यथा इनकी शादी रोक दी जाएगी, साथ ही किसी प्रकार की गड़बड़ पाए जाने पर पुलिस कार्रवाई भी करेगी।

लव जिहाद रोकने के लिए मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का बयान आया है, उन्होंने लव जिहाद रोकने के लिए सख्त कदम उठाने का निर्णय ले लिया है, ताकि लव जिहाद को काफी हद तक रोका जा सके। इस संबंध में गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि -लव जिहाद रोकने के लिए हम इस बात से गंभीरता से विचार कर रहे हैं, मैरिज रजिस्टार ब्यूरो और विवाह के पंजीयन की संस्था इसमें नोटरी भी शामिल है, इसमें लडक़ा और लडक़ी की जानकारी जो एक माह पहले ही आ जाती है, पुलिस वेरिफिकेशन कराने के लिए भी पुलिस से बातचीज करनी चाहिए, जिससे इस प्रकार की घटनाओं को रोकने में एक कारगर कदम होगा।

आपको बतादें कि पिछले कुछ समय से प्रदेश में लव जिहाद के कई किस्से सामने आ रहे हैं, अब लव जिहाद को रोकने के लिए मध्यप्रदेश सरकार नियम बनाने पर विचार कर रही है, इसी बीच मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का बयान भी सामने आ गया है, उनका मानना है कि पुलिस वेरिफिकेशन से फर्जी दस्तावेज से होने वाली शादियों पर रोक लगेगी।

यह भी पढ़ें : 1 घंटे तक तड़पता रहा युवक, मौत होने तक वीडियो बनाते रहे लोग

 

https://twitter.com/drnarottammisra/status/1603272911774973952?ref_src=twsrc%5Etfw

लव जिहाद के अधिकतर मामलों में नजर आता है कि युवक या व्यक्ति खुद को नाम बदलकर हिंदू बताकर शादी कर लेते हैं फिर बाद में युवती से धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाते हैं, जब महिला परेशान होकर थाने पहुंचती है, तब जाकर मामले का खुलासा होता है, ऐसे मामले प्रदेश में आए दिन सुनने को मिल रहे हैं, इन पर प्रतिबंध लगाने के लिए अब मध्यप्रदेश सरकार नियम बनाने जा रही है, इसी के चलते पुलिस वेरिफिकेशन को भी अनिवार्य किया जा रहा है।

Hindi News / Bhopal / लव जिहाद रोकने के लिए शादी से पहले होगा पुलिस वेरिफिकेशन, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो