भोपाल

रात 12 बजे बार में नशे में धुत लड़के-लड़कियां कर रहे थे डीजे पर डांस, पुलिस ने मारा छापा

एमपी नगर जोन-2 के पीचर्स बार पर शनिवार देर रात पुलिस का छापा..नशे में धुत डांस करते मिलते लड़के-लड़कियां…छलकाए जा रहे थे जाम
 

भोपालJul 11, 2021 / 05:12 pm

Shailendra Sharma

,,

भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एमपी नगर इलाके में शनिवार की रात करीब 12 बजे एक बार पर पुलिस ने दबिश दी। बार में तय समय के बाद भी शराब परोसी जा रही थी और शराब के नशे में धुत लड़के लड़कियां जाम छलकाते हुए डीजे की तेज आवाज पर डांस कर रहे थे। बता दें कि कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक भोपाल में बार-क्लब व रेस्टोरेंट को रात 10 बजे तक ही खोलने की अनुमति है लेकिन इस बार में इससे उलट आधी रात तक शराब परोसी जा रही थी। पुलिस ने बार मालिक व उसके मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

 

ये भी पढ़ें- 5 बेटियों की मां को 15 साल छोटे ‘मिथुन’ से हुआ प्यार, बेटियों को भी छोड़ने को है तैयार

नशे में धुत डांस करते मिले लड़के-लड़कियां
एमपी नगर थाना पुलिस को शनिवार की रात करीब 12 बजे एमपी नगर जोन-2 स्थित पीचर्स बार के खुले होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर पुलिस जब बार में पहुंची तो देखा अंदर महफिलें जमी हुईं थी। शराब के जाम छलकाए जा रहे थे और शराब के नशे में धुत युवक-युवतियां डीजे के तेज साउंड पर डांस कर रहे थे। बार के अंदर का नजारा देख पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस को आता देख कुछ लोग तो चुपचाप बार से निकल लिए लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे जो शराब के नशे में इतने धुत थे कि उन्हें पुलिस की कार्रवाई का अंदाजा भी नहीं लगा। पुलिस ने बार क मैनेजर को बुलाकर पहले तो बार को बंद कराया और फिर वहां मौजूद युवक-युवतियों की जानकारी लेकर उन्हें जाने दिया। पुलिस ने बार के मैनेजर सुमित कुमार और मालिक राहुल दुबे खिलाफ कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। बता दें कि कोरोना गाइडलाइन के तहत बार-रेस्टोरेंट व क्लब रात 10 बजे तक ही खोलने की अनुमति शासन ने दी है लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग कोरोना के खतरे को दरकिनार करते हुए शासन की गाइडलाइन का उल्लंघन करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं।

देखें वीडियो- RSS को जमीन देने पर ‘बवाल’, दिग्विजय सिंह के साथ कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

Hindi News / Bhopal / रात 12 बजे बार में नशे में धुत लड़के-लड़कियां कर रहे थे डीजे पर डांस, पुलिस ने मारा छापा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.