भोपाल

जेल में बंद गांजा तस्कर के बैंक खाते पर पुलिस का डाका !

कोहेफिजा पुलिस पर Ndps के मामले में गिरफ्तार आरोपी के ATM से 53 हजार रुपए निकालने का आरोप…

भोपालJan 29, 2021 / 08:29 pm

Shailendra Sharma

भोपाल. मध्यप्रदेश में एक बार फिर खाकी दागदार हुई है। इस बार पुलिस पर चोरी का आरोप लगा है, सुनने में भले ही ये बात अजीब लगे लेकिन आरोप गंभीर है और जिला कोर्ट ने भी इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। कोर्ट के आदेश के बाद सीएसपी रेंज के अधिकारी को जांच का जिम्मा मिला है और वो मामले की जांच में जुट गए हैं। जेल में बंद कैदी के एटीएम से पैसे निकालने का आरोप राजधानी भोपाल की कोहेफिजा पुलिस पर लगा है।

 

पुलिस पर चोरी का आरोप
मामला कुछ इस तरह है कि कोहेफिजा पुलिस ने 2 जनवरी को धर्मेन्द्र नाम के एक आरोपी और एक महिला आरोपी को गांजे के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों पर ndps के तहत मामला दर्ज किया गया और जेल भेज दिया गया। अभी भी दोनों आरोपी जेल में ही हैं वहीं आरोपी धर्मेन्द्र के भाई ने कोहेफिजा पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने धर्मेन्द्र के एटीएम से 53 हजार रुपए निकाले हैं। धर्मेन्द्र के भाई का आरोप है कि जिस वक्त पुलिस ने धर्मेन्द्र को गिरफ्तार किया था तो उसके सामान के साथ एटीएम को भी जब्त कर लिया था। अब जब धर्मेन्द्र जेल में बंद है और एटीएम पुलिस के पास है तो एटीएम से 53 हजार रुपए कैसे और किसने निकाले हैं? इतना ही नहीं उसने एक महिला एसआई पर आवेदन को वापस लेने का दबाव बनाने का आरोप भी लगाया है। वहीं आरोपी के एटीएम से पैसे निकाले जाने की बात जैसे ही कोर्ट तक पहुंची तो कोर्ट ने सीएसपी को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। बता दें कि इस मामले में एक एसआई, एक महिला SI समेत 4 कांस्टेबल और एक asi पर जांच चल रही है। और इस मामले में 4 कांस्टेबल को लाइन अटैच पूर्व में लाइन अटैच किया गया था लेकिन बाद में 2 कॉन्स्टेबल को वापस थाने में बहाल किया गया है।

देखें वीडियो- शहर सफाई के नाम पर निगम कर्मियों की शर्मनाक हरकत

Hindi News / Bhopal / जेल में बंद गांजा तस्कर के बैंक खाते पर पुलिस का डाका !

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.