4000 पदों के लिए 12 हजार 50 हजार आवेदन
बता दें कि मध्यप्रदेश में होने वाली 4000 पदों पर आरक्षक भर्ती के लिए पूरे प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों से भी अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है। करीब 12 लाख 50 हजार अभ्यार्थी आरक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे। ऐसे में कोरोना के बढ़ते खतरे के मद्देनजर गृह विभाग ने सतर्कता बरतने के साथ ही कोविड गाइड लाइन के नियमों का ध्यान रखते हुए परीक्षा आयोजित कराए जाने का ये आदेश जारी किया है।
आरक्षक भर्ती परीक्षा से पहले आई खुशखबरी, सरकार ने बढ़ाए दो हजार पद
14 शहरों में एक साथ होगी परीक्षा
मध्यप्रदेश के इंदौर, ग्वालियर उज्जैन समेत 14 शहरों में भी करीब 13 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीइबी) इस परीक्षा का आयोजन कर रहा है। पीइबी के अधिकारियों के मुताबिक प्रदेशभर में कुल 74 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी। भोपाल के 16 केंद्रों पर करीब 2 लाख 45 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने के बाद परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होगी। करीब 98 हजार परीक्षार्थी अन्य राज्यों के भी हैं। कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर परीक्षा के दौरान सभी अभ्यर्थियों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य है। भोपाल में शनिवार को 16 केंद्रों पर ढाई लाख परीक्षार्थी जुटेंगे।
देखें वीडियो- दो टुकड़े होने के बाद भी घंटों फन फैलाकर बैठी रही नागिन