script8 जनवरी से शुरु हो रही आरक्षक भर्ती, गृह विभाग ने जारी किया नया आदेश | Police constable recruitment exam will be held under covid guideline | Patrika News
भोपाल

8 जनवरी से शुरु हो रही आरक्षक भर्ती, गृह विभाग ने जारी किया नया आदेश

4000 आरक्षक भर्ती के लिए परीक्षा में लगभग 12 लाख 50 हज़ार आवेदक/अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे..

भोपालJan 07, 2022 / 10:40 pm

Shailendra Sharma

police_constable.jpg

भोपाल. मध्यप्रदेश में 8 जनवरी से शुरु हो रही 4000 पदों पर आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के दौरान कोविड गाइडलाइन के नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। शुक्रवार को गृह विभाग की ओर से इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नर जिला भोपाल के साथ ही सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी (भोपाल व इंदौर को छोड़कर) ये कहा गया है कि पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण, निष्पक्ष रुप से कराया जाए। इतना ही नहीं ये भी आदेश में कहा गया है कि ये भी सनुश्चित किया जाए कि परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों और अधिकारी व कर्मचारियों को किसी भी तरह की आवागमन की कोई असुविधा न हो। बता दें कि साल 2017 के बाद ये पहला मौका है जब इतने बड़े पैमाने पर पुलिस आरक्षक पद पर मध्यप्रदेश में भर्ती परीक्षा आयोजित हो रही है।


4000 पदों के लिए 12 हजार 50 हजार आवेदन
बता दें कि मध्यप्रदेश में होने वाली 4000 पदों पर आरक्षक भर्ती के लिए पूरे प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों से भी अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है। करीब 12 लाख 50 हजार अभ्यार्थी आरक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे। ऐसे में कोरोना के बढ़ते खतरे के मद्देनजर गृह विभाग ने सतर्कता बरतने के साथ ही कोविड गाइड लाइन के नियमों का ध्यान रखते हुए परीक्षा आयोजित कराए जाने का ये आदेश जारी किया है।

यह भी पढ़ें

आरक्षक भर्ती परीक्षा से पहले आई खुशखबरी, सरकार ने बढ़ाए दो हजार पद

letter.jpg

14 शहरों में एक साथ होगी परीक्षा
मध्यप्रदेश के इंदौर, ग्वालियर उज्जैन समेत 14 शहरों में भी करीब 13 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीइबी) इस परीक्षा का आयोजन कर रहा है। पीइबी के अधिकारियों के मुताबिक प्रदेशभर में कुल 74 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी। भोपाल के 16 केंद्रों पर करीब 2 लाख 45 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने के बाद परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होगी। करीब 98 हजार परीक्षार्थी अन्य राज्यों के भी हैं। कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर परीक्षा के दौरान सभी अभ्यर्थियों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य है। भोपाल में शनिवार को 16 केंद्रों पर ढाई लाख परीक्षार्थी जुटेंगे।
देखें वीडियो- दो टुकड़े होने के बाद भी घंटों फन फैलाकर बैठी रही नागिन

https://www.dailymotion.com/embed/video/x86uuah

Hindi News / Bhopal / 8 जनवरी से शुरु हो रही आरक्षक भर्ती, गृह विभाग ने जारी किया नया आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो