पीएम के दौरे की तैयारियों के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष और तरुण चुघ भोपाल पहुंचे। उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया। संतोष और चुघ दोपहर को भोपाल एयरपोर्ट पहुुंचे। पार्टी कार्यालय में तैयारियां को लेकर प्रारंभिक जानकारी दी गई। इसके बाद वे कार्यक्रम स्थल मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचे।
आदिवासियों के साथ भोजन कर सकते हैं पीएम मोदी
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मोदी शहडोल में दोपहर 3 बजे पहुंचेंगे। वे करीब साढ़े चार घंटे रुकेंगे। इसमें भी करीब तीन घंटे का समय वे पकरिया गांव में आदिवासी समुदाय को देंगे। उनके साथ भोजन भी कर सकते हैं। इससे पहले लालपुर में सिकलसेल मिशन लॉन्च करेंगे। हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण करते हुए सभा को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस के पास न नीति है, न नेता
मीडिया से बातचीत में तरुण चुघ कांग्रेस पर बरसे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की देश में स्थिति एक्सपायर्ड डेट वाले इंजेक्शन की तरह हो गई है। पचमढ़ी अधिवेशन से एकला चलो रे’ का संदेश देने वाली कांग्रेस के नेता घर-घर भटक रहे हैं। वजह यह है कि कांग्रेस के पास न नीति है, न नेता हैं, न स्थायित्व है और न गट्स हैं। कांग्रेस अपने नेता कमलनाथ के 1984 के मामले में कोई स्टैंड नहीं ले पाई है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 26 को आएंगे
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 26 जून को भोपाल आएंगे। इसके अलावा अन्य कई बड़े नेता भी पहुंचने लगेंगे। ये 27 और 28 जून को भी भोपाल में रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि भोपाल में कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ ही पीएम शहडोल भी जाएंगे। वहां उनका आयुष्मान कार्ड धारियों के साथ संपर्क कार्यक्रम है। तैयारियां शुरू हो हैं।
भोपाल में मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम होगा। इसमें देशभर से लगभग ढाई हजार कार्यकर्ता आ रहे हैं। इसके अलावा वर्चुअल तरीके से 10 लाख बूथ और 15 हजार मंडल कार्यक्रम से जुड़ेंगे। पीएम अलग-अलग बूथों और मंडलों में मौजूद कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। बीएल संतोष ने वीडी सहित चुनिंदा नेताओं से अनौपचारिक रूप से मप्र के सियासी परिदृश्य को लेकर चर्चा की।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ ही राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव भी मौजूद थे। इसमें चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई। नेताओं ने कार्यक्रम में कुछ सुझाव दिए। संशोधन भी करवाए।