भोपाल

Breaking – एमपी के 5 सांसद बनेंगे मंत्री, शपथ के पहले पीएम ने अपने आवास में बुलाया

PM Narendra Modi New Cabinet PM Narendra Modi Cabinet Jyotiraditya Scindia Shivraj Singh Chouhan Savitri Thakur प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनने वाली नई केबिनेट PM Narendra Modi New Cabinet में एमपी से 5 सांसद शामिल होंगे। इन सभी को पीएम नरेेंद्र मोदी ने अपने आवास पर बुलाया है।

भोपालJun 09, 2024 / 03:35 pm

deepak deewan

PM Narendra Modi New Cabinet PM Narendra Modi Cabinet Jyotiraditya Scindia Shivraj Singh Chouhan Savitri Thakur

PM Narendra Modi New Cabinet PM Narendra Modi Cabinet Jyotiraditya Scindia Shivraj Singh Chouhan Savitri Thakur — आज शाम 7.15 बजे दिल्ली में नई एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के पहले मंत्रिमंडल को लेकर स्थिति साफ होती दिख रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनने वाली नई केबिनेट PM Narendra Modi New Cabinet में एमपी से 5 सांसद शामिल होंगे। इनमें विदिशा सांसद पूर्व सीएम शिवराजसिंह चौहान Shivraj Singh Chouhan , गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया Jyotiraditya Scindia, धार सांसद सावित्री ठाकुर, बैतूल—हरदा सांसद दुर्गादास उइके Harda MP Durgadas Uike और टीकमगढ़ के सांसद वीरेंद्र कुमार Virendra Kumar शामिल हैं। इन सभी को पीएम नरेेंद्र मोदी ने अपने आवास पर बुलाया है।
मध्यप्रदेश से इस बार बीजेपी ने सभी 29 सीटें जीती हैं जिसके कारण मंत्रिमंडल में हिस्सेदारी को लेकर भी ज्यादा उम्मीद हैं। हालांकि गठबंधन सरकार होने के कारण बीजेपी की अपनी मजबूरियां हैं और पार्टी के नेता भी इस बात को भली भांति जान—समझ रहे हैं। यही कारण है कि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा जैसे नाम अभी पीछे छूट रहे हैं।
यह भी पढ़ें : चुनाव खत्म होते ही एमपी सरकार का बड़ा फैसला, लाड़ली बहना योजना में होगा बदलाव

गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और टीकमगढ़ के सांसद वीरेंद्र कुमार पहले भी पीएम नरेंद्र मोदी की केबिनेट में रह चुके हैं। धार की सावित्री ठाकुर Savitri Thakur दूसरी बार सांसद बनी हैं। इसी प्रकार दुर्गादास उइके Durgadas uikey भी बैतूल—हरदा लोकसभा सीट से दूसरी बार सांसद बने हैं।
यह भी पढ़ें : युवा बेटे को कंधा देते हुए बिलख उठे कलेक्टर, जबलपुर में भाई ने दी मुखाग्नि

यह भी पढ़ें : Shivraj Singh Chauhan: शिवराजसिंह चौहान को बनाएं एनडीए का पीएम! दिग्गज नेता के ट्वीट ने मचाई हलचल
सावित्री ठाकुर को केबिनेट गठन के पूर्व पीएम नरेेंद्र मोदी के आवास पर चाय के लिए आमंत्रित किया गया। हालांकि उन्होंने मंत्री बनने के संबंध में अभी तक कुछ नहीं कहा है पर एमपी के बड़े बीजेपी नेता मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष दलित नेता अंतरसिंह आर्य ने सांसद सावित्री ठाकुर से कहा— आप मंत्री बन गईं हैं। सांसद सावित्री ठाकुर इसके जवाब में मुस्कुरा उठीं।

Hindi News / Bhopal / Breaking – एमपी के 5 सांसद बनेंगे मंत्री, शपथ के पहले पीएम ने अपने आवास में बुलाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.