शिवराजसिंह चौहान को मॉनिटरिंग ग्रुप का अध्यक्ष नियुक्त करना, पीएम नरेंद्र मोदी का उनपर बढ़ते भरोसे का परिचायक भी है। मॉनिटरिंग ग्रुप केंद्रीय योजनाओं में बदलाव करने से लेकर कोई नई स्कीम शुरू करने तक का फैसला करता है।
इस ग्रुप का उद्देश्य केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा करने के साथ ही उनकी कमियां बताना भी है। यही वजह है कि शिवराजसिंह चौहान को मॉनिटरिंग ग्रुप के अध्यक्ष का दायित्व देना राजनैतिक नजरिए से बेहद अहम माना जा रहा है।
इस ग्रुप का उद्देश्य केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा करने के साथ ही उनकी कमियां बताना भी है। यही वजह है कि शिवराजसिंह चौहान को मॉनिटरिंग ग्रुप के अध्यक्ष का दायित्व देना राजनैतिक नजरिए से बेहद अहम माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें : एक माह की सैलरी के बराबर राशि देने का ऐलान, कर्मचारियों को दिवाली पर सरकार की बड़ी सौगात
पीएम नरेन्द्र मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनते ही केंद्र सरकार की योजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए ग्रुप गठित किया था। 2019 में मॉनिटरिंग ग्रुप को पुनर्गठित किया गया। अब पीएम नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार सरकार बनने पर नए सिरे से मॉनिटरिंग ग्रुप बनाया है।
पीएम नरेन्द्र मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनते ही केंद्र सरकार की योजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए ग्रुप गठित किया था। 2019 में मॉनिटरिंग ग्रुप को पुनर्गठित किया गया। अब पीएम नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार सरकार बनने पर नए सिरे से मॉनिटरिंग ग्रुप बनाया है।
मॉनिटरिंग ग्रुप के अध्यक्ष के रूप में शिवराजसिंह चौहान केंद्र सरकार की सभी प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन पर नजर रखेंगे और उनकी स्टेटस रिपोर्ट भी पीएम नरेंद्र मोदी को भेजेंगे। इतना ही नहीं, मॉनिटरिंग ग्रुप केंद्रीय बजट सहित बुनियादी ढांचा संबंधित प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन की भी समीक्षा करेगा। मॉनिटरिंग ग्रुप की हर माह बैठक होगी।