भोपाल

शिवराजसिंह चौहान को दी बड़ी जिम्मेदारी, पीएम नरेंद्र मोदी की गुड बुक में आए कृषि मंत्री

PM Narendra Modi Agriculture Minister Shivraj Singh Chauhan news पीएम नरेंद्र मोदी ने कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान को समूह का अध्यक्ष बनाया

भोपालOct 23, 2024 / 04:08 pm

deepak deewan

PM Narendra Modi appointed Agriculture Minister Shivraj Singh Chauhan as the chairman of the monitoring group

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ बीजेपी नेता, पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान अब पीएम नरेंद्र मोदी की गुड बुक में आ गए लगते हैं। यही कारण है कि उन्हें बेहद अहम काम सौंपा गया है। कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान अब नरेंद्र मोदी सरकार की प्रमुख योजनाओं की मॉनिटरिंग का जिम्मा संभालेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने केन्द्रीय कृषि मंत्री को योजनाओं के लिए बने मॉनिटरिंग ग्रुप का अध्यक्ष बनाया है। खास बात यह है कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और पीयूष गोयल को यह जिम्मेदारी दी गई थी जोकि पीएम नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के बेहद विश्वस्त माने जाते हैं।
शिवराजसिंह चौहान को मॉनिटरिंग ग्रुप का अध्यक्ष नियुक्त करना, पीएम नरेंद्र मोदी का उनपर बढ़ते भरोसे का परिचायक भी है। मॉनिटरिंग ग्रुप केंद्रीय योजनाओं में बदलाव करने से लेकर कोई नई स्कीम शुरू करने तक का फैसला करता है।
इस ग्रुप का उद्देश्य केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा करने के साथ ही उनकी कमियां बताना भी है। यही वजह है कि शिवराजसिंह चौहान को मॉनिटरिंग ग्रुप के अध्यक्ष का दायित्व देना राजनैतिक नजरिए से बेहद अहम माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें : एक माह की सैलरी के बराबर राशि देने का ऐलान, कर्मचारियों को दिवाली पर सरकार की बड़ी सौगात

पीएम नरेन्द्र मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनते ही केंद्र सरकार की योजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए ग्रुप गठित किया था। 2019 में मॉनिटरिंग ग्रुप को पुनर्गठित किया गया। अब पीएम नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार सरकार बनने पर नए सिरे से मॉनिटरिंग ग्रुप बनाया है।
मॉनिटरिंग ग्रुप के अध्यक्ष के रूप में शिवराजसिंह चौहान केंद्र सरकार की सभी प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन पर नजर रखेंगे और उनकी स्टेटस रिपोर्ट भी पीएम नरेंद्र मोदी को भेजेंगे। इतना ही नहीं, मॉनिटरिंग ग्रुप केंद्रीय बजट सहित बुनियादी ढांचा संबंधित प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन की भी समीक्षा करेगा। मॉनिटरिंग ग्रुप की हर माह बैठक होगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / शिवराजसिंह चौहान को दी बड़ी जिम्मेदारी, पीएम नरेंद्र मोदी की गुड बुक में आए कृषि मंत्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.