जारी हुए नए शेड्यूल के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी भोपाल में 3 घंटे 5 मिनट के लिए रुकेंगे। भोपाल के रानी कमलापति वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान वो 2 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद बीजेपी के ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर : PM मोदी का शहडोल का दौरा कैंसिल, बताई गई बड़ी वजह
भोपाल में नहीं होगा पीएम मोदी का रोड शो
इस दौरान पीएम मोदी का भोपाल में रोड शो भी प्रस्तावित था, जिसे खराब मौसम के चलते कैंसिल किया गया है। पीएम मोदी का भोपाल के राजभवन से लेकर पुलिस कंट्रोल रूम तक 350 मीटर लंबा रोड शो होना था। हालांकि, ये दूसरी बार है, जब प्रधानमंत्री के रोड शो की मंजूरी को कैंसिल किया गया है। इससे पहले PMO की ओर से परमिशन नहीं दी गई थी। बाद में प्रदेश भाजपा के अनुरोध पर अनुमति मिल गई थी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि, ‘मध्यप्रदेश के मन में मोदी’ थीम पर ये रोड शो आयोजित किया गया था। लेकिन, भारी बारिश के अलर्ट के चलते इसे कैंसिल करना पड़ा है।
नए शेड्यूल के तहत अब इस तरह होंगे PM के मिनट टू मिनट कार्यक्रम
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना होंगे।
-सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर वो भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर लैंड होंगे।
-सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर वो भोपाल एयरपोर्ट से बरकतउल्लाह यूनिवर्सिटी के लिए हेलीकॉप्टर में सवार होकर रवाना होंगे।
-सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर वो बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी से रानी कमलापति स्टेशन के लिए निकलेंगे।
-सुबह 11 बजे वो यहां रानी कमलापति स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
-पीएम मोदी सुबह 11 बजकर 5 मिनट पर सड़क मार्ग से लाल परेड मैदान के लिए कार में सवार होकर निकलेंगे।
-सुबह 11 बजकर 15 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 15 मिनट यहां वो ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ सम्मेलन में शामिल होंगे।
-दोपहर 12 बजकर 30 बजे लाल परेड मैदान से हवाई मार्ग द्वारा भोपाल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
-दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर वो भोपाल से रवाना हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें- भाजपा को फिर बड़ा झटका : सिंधिया समर्थक दिग्गज नेता की हुई कांग्रेस में घर वापसी
27 जून को भोपाल में इन रास्तों पर जाने से बचें
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 जून के प्रस्तावित भोपाल आगमन के दौरान बरकतउल्ला विवि, आरकेएमपी स्टेशन और लाल परेड ग्राउंड के आसपास दोपहर 2 बजे ट्रैफिक व्यवस्था परिवर्तित रहेगी।
-भारी वाहन, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहनों का सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक बाग सेवनिया थाने से मानसरोवर तिराहा और बोर्ड ऑफिस चौराहे से बाग सेवनिया थाना तिराहा तक आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
-मिसरोद से आने वाले वाहन बाग सेवनिया तिराहा से अरविंद विहार कॉलोनी रोड का प्रयोग कर एम्स, आरआरएल, हबीबगंज नाका होकर आवागमन कर सकेंगे।
-सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक रोशनपुरा चौराहे से पुराने पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा और भारत टॉकीज से कंट्रोल रूम तिराहे तक वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
-रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक, कमला पार्क, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा और पॉलिटेक्निक से गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन पर पूरी तरह बंद रहेगा।