भोपाल

12 अगस्त को फिर मध्य प्रदेश आ रहे हैं PM Modi, शिवराज बोले- लगेगी सौगातों की झड़ी, VIDEO

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 अगस्त के मध्य प्रदेश के सागर में होने वाले दौरे के संबंध में जानकारी दी है।

भोपालAug 08, 2023 / 06:35 pm

Faiz

12 अगस्त को फिर मध्य प्रदेश आ रहे हैं PM Modi, शिवराज बोले- लगेगी सौगातों की झड़ी, VIDEO

चुनावी साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर मध्य प्रदेश आ रहे हैं। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाली 12 अगस्त को मध्य प्रदेश के सागर दौरे पर आ रहे हैं। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश को कई सौगातें देने वाले है। इस संबंध में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए मंगलवार को बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दौरे के दौरान बीना रिफायनरी पेट्रोकेमिकल विस्तारीकरण योजना समेत प्रदेश को कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये भी बताया कि, इसके बाद पीएम मोदी इन दिनों प्रदेशभर में चल रही संत रविदास समरसता यात्राओं के समापन कार्यक्रम में शिरकत करने के साथ सागर में संत रविदास के भव्य मंदिर और स्मारक का भूमिपूजन करेंगे। बता दें कि, इस स्मारक का निर्माण करीब 100 करोड़ रुपए की लागत से किया जाना है।

 

यह भी पढ़ें- धर्मस्थलों पर बम फेंकने वाले पकड़ाए, 6 आरोपियों में एक युवती को देख पुलिस भी रह गई दंग, VIDEO


‘बुंदेलखंड को बड़ी सौगात देंगे पीएम मोदी’

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n398x

मंच से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुंदेलखंड को एक और बड़ी सौगात देंगे। वो बीना रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल विस्तारीकरण योजना का भूमिपूजन भी करेंगे। इस परियोजना पर भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) 50 हजार करोड़ रुपए खर्च करने की योजना बना रहा है। सीएम शिवराज ने बताया कि, बीपीसीएल ने इसके लिए प्रदेश सरकार से करों में छूट की मांग की थी, जिसे मध्य प्रदेश सरकार ने स्वीकृत कर दिया है।

 

यह भी पढ़ें- छेड़छाड़ करना पड़ गया भारी, महिला ने बीच सड़क पर आशिक मिजाज को घसीट-घसीटकर पीटा, VIDEO


सड़क और रेल के क्षेत्र में सौगात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे बताया कि, अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो सड़कों का भी भूमिपूजन करेंगे। इन दोनों सड़कों का निर्माण लगभग 1 हजार करोड़ रुपए की लागत से किया जाना है। 47 किलोमीटर का ये मार्ग होगा, जिसका सीधा फायदा सांची और उदयगिरी के लोगों को मिलेगा। यही नहीं, पीएम मोदी इस दौरान कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण का लोकार्पण भी करेंगे।

Hindi News / Bhopal / 12 अगस्त को फिर मध्य प्रदेश आ रहे हैं PM Modi, शिवराज बोले- लगेगी सौगातों की झड़ी, VIDEO

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.