भोपाल

पीएम मोदी ने दी मध्यप्रदेश वासियों को बधाई, सीएम योगी ने भी की तारीफ

MP Foundation Day : मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के खास पल पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पड़ोसी राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों को अपनी शुभकामनाएं दी है।

भोपालNov 01, 2024 / 01:09 pm

Avantika Pandey

69th Foundation Day of Madhya Pradesh

MP Foundation Day : ‘मध्यप्रदेश के 69वें स्थापना दिवस’ की खुशियां पूरा प्रदेश जोश और उत्साह के साथ मना रहा है। 30 अक्टूबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राऊंड में ध्वजारोहण कर स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत की थी। मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) के स्थापना दिवस के खास पल पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) ने ट्वीट कर बधाई दी है। साथ ही पड़ोसी राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) ने भी स्थापना दिवस पर प्रदेश वासियों को अपनी शुभकामनाएं दी है।
30 अक्टूबर को स्थापना दिवस(MP Foundation Day) समारोह की शुरुआत हुई थी। इस दौरान विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां हुई, जिसमें आर्मी बैंड की प्रस्तुति, मलखंभ, नृत्य आदि शामिल है।

ये भी पढें – भोपाल में एक ही रात में 15 जगह आग लगने से फीकी पड़ी दिवाली की रौनक

पीएम ने दी बधाई

पीएम मोदी(Narendra Modi) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बधाई देते हुए लिखा कि, ‘ मध्य प्रदेश के सभी निवासियों को राज्य स्थापना दिवस(MP Foundation Day) की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। प्राकृतिक सम्पदा और सांस्कृतिक विरासत से समृद्ध यह प्रदेश हर क्षेत्र में विकास के नित नए मानदंड गढ़ता रहे, यही कामना है। पीएम ने ये ट्वीट 1 नवंबर को सुबह 8:34 बजे किया है।

महाकाल की कृपा बनी रहे

mp foundation day
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व भाजपा के प्रसिद्ध नेताओं में शामिल योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) ने भी मध्यप्रदेश वासियों को प्रदेश के 69वें स्थापना दिवस(MP Foundation Day) के लिए बधाई दी है। उन्होने लिखा, पमध्य प्रदेश पर महाकाल की कृपा बनी रहे।

अगले 5 सालों में और आगे बढ़ेगा मध्य प्रदेश

सीएम डॉ. मोहन यादव(CM Mohan Yadav) ने भी प्रदेश के सभी रहवासियों को एमपी के स्थापना दिवस(MP Foundation Day) की बधाई दी है। सीएम ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, 1 नवंबर का दिन प्रदेश के लिए बहुत खास है। आज मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस है, ये पल हमारे लिए बेहद गौरव का क्षण है।इसके लिए मै सभी लोगों को शुभकामनाएं देता हूं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मध्यप्रदेश आने वाले 5 सालों में और भी ज्यादा विकास करेगा। युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खुल जाएंगे।’

Hindi News / Bhopal / पीएम मोदी ने दी मध्यप्रदेश वासियों को बधाई, सीएम योगी ने भी की तारीफ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.