युवाओं को इंटर्नशिप के दौरान उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण, नवीनतम तकनीक और प्रक्रियाओं के माध्यम से ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। यह योजना युवाओं को न सिर्फ कार्यकुशल बनाएगी साथ ही उन्हें भविष्य में रोजगार के अवसर प्राप्त करने में भी सहायता करेगी।
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए पात्रता
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए ऐसे युवा पात्र होंगे, जिनकी आयु 21 से 24 वर्ष के मध्य हो, जिनकी शैक्षणिक योग्यता 10वीं या उससे उच्च हो। ऐसे युवा इंटर्नशिप के लिए अपात्र होंगे, जो पूर्णकालिक रोजगार एवं शिक्षा मे है एवं जिनके परिवार (स्वयं, जीवनसाथी, माता-पिता) के किसी भी सदस्य की आय वित्तीय वर्ष 2023-24 में 8 लाख से अधिक हैं तथा परिवार के सदस्य शासकीय सेवा में है।मिलेंगे 5000 रुपए
इंटर्नशिप अवधि में 5 हजार रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड और इंटर्नशिप पूर्ण होने पर एकमुश्त 6 हजार रुपए मिलेंगे। युवा pminternship.mca.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। टोल फ्री नंबर 1800116090 पर भी संपर्क किया जा सकता है।आवश्यक दस्तावेज
-पासपोर्ट साइज फोटो-आधार कार्ड
-शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र ये भी पढ़ें: लाड़ली बहना योजना की राशि 5 हजार तक बढ़ेगी , CM ने कर दिया ऐलान
ऐसे करें आवेदन?
-सबसे पहले, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in. पर जाएं.-यहां अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरकर अकाउंट क्रिएट करें.
-आवेदन पत्र में मांगी गई सभी डिटेल भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
-आवेदन पत्र की ध्यानपूरवक समीक्षा करें और समय सीमा से पहले इसे जमा करें.