पीओपी की मूर्तियों को लेकर करीब चार साल पहले भी रोक लगाई गई थी। उस समय कई मूर्तिकारों ने मिट्टी से मूर्ति बनाने का प्रशीक्षण देने की मांग की थी। कुछ मूर्तिकारों ने मूर्ती को मजबूती प्रदान कराने के लिए मिट्टी बाहर से मंगाने के लिए भी तत्कालीन अधिकारियों से मांग की थी। लेकिन इसके बाद कुछ नहीं हुआ। अब इस आदेश के जारी होने के बाद एक बार फिर से ये मांग उठ सकती है।