बात करें राजधानी भोपाल की तो यहां घने कोहरे के चलते आने वाली उड़ानें डिले हो रही हैं। इनमें से कई फ्लाइट्स को इंदौर भी डाइवर्ट करना पड़ रहा है। पिछले दो – तीन दिन से दिल्ली और मुंबई से आने वाली उड़ानें विजिबिलिटी कम होने के कारण भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर लैंड नहीं हो रही हैं। सोमवार की सुबह भी यहां कुछ ऐसी ही स्थित देखने को मिली। घने कोहरे के कारण एयर इंडिया की सुबह की दिल्ली और मुंबई से भोपाल आने वाली उड़ानों को डायवर्ट करते हुए इंदौर एयरपोर्ट पर लैंड कराना पड़ा।
यह भी पढ़ें- बस और डंपर के बीच आमने – सामने की जोरदार भिड़ंत, ड्राइवर की स्पॉट पर मौत, कई घायल
इंडिगो की उड़ान भी देर से भोपाल पहुंची
एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 633 मुंबई से भोपाल खराब मौसम के कारण इंदौर डाइवर्ट की गई है। उड़ान इंदौर एयरपोर्ट पर सुबह 7:15 पर उतरी। उड़ान संख्या एआई 435 दिल्ली से भोपाल मौसम की खराबी के कारण इंदौर डाइवर्ट की गई है। भोपाल से दिल्ली एवं मुंबई जाने वाले यात्री समय पर राजा भोज एयरपोर्ट पहुंच गए थे लेकिन यहां आकर उन्हें पता चला कि उड़ान डाइवर्ट कर दी गई है। दृश्यता कम होने के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने लैंड होने की अनुमति नहीं दी। इधर इंडिगो की सुबह की दिल्ली में मुंबई उड़ान भी विलम्ब भोपाल पहुंची यात्रियों को परेशान होना पड़ा।
यह भी पढ़ें- सावधान ! गाड़ियों का हो रहा फर्जी बीमा, ऑटो ड्राइवर बना शिकार
13 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे लैब टेक्नीशियन, देखें वीडियो