जांच एंजेसियों की तफ्तीश में सामने आया है कि जिस जमीन पर आरोपी सौरभ शर्मा की कार और उसमें सोने और रुपयों का अताह भंडार पकड़ाया था, वो जमीन भी आरोपी के मौसी के दामाद विनय आसवानी के नाम पर पजीबद्ध है।
सौरभ की मौसी के दामाद की है जमीन (opens in a new tab) बताया जा रहा है कि सौरभ शर्मा की मां उमा शर्मा की रमा और सुषमा नाम की दो बहनें हैं। इनमें संबंधित जमीन का मालिक विनय आसवानी सुषमा का दामाद है। विनय के नाम पर मेंडोरी की जमीन है। कुछ दिन पहले ही उसने फार्म हाउस बनाने के लिए इस जमीन को खरीदा था। सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि विनय को भी जमीन खरीदने में सौरभ ने ही मदद की थी। फिलहाल, जांच एजेंसियां मामले की जांच में जुची हुई है। जांच अधिकारियों की मानें तो आगामी दिनों में और भी कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।