भोपाल

पितृपक्ष में जरूर कर ले तुलसी का ये एक उपाय, पितर होंगे खुश, घर में बरसा देंगे पैसा ही पैसा

Pitru Paksha me Tulsi ka Upay : अगर आप भी पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं, तो यह उपाय आजमा सकते हैं। लेकिन आपको इस बात का खास ख्याल रखना होगा कि इस उपाय को भूलकर भी रविवार के दिन या एकादशी के दिन नहीं करना है।

भोपालSep 29, 2023 / 06:11 pm

Sanjana Kumar

Pitru Paksha me Tulsi ka Upay : पितृपक्ष शुक्रवार 29 सितंबर से शुरू हो चुके हैं। इन दिनों को सनातन धर्म में बेहद खास माना जाता है। इन दिनों में सनातन धर्म से जुड़े घर परिवारों में श्राद्ध कर्म किए जाते हैं। इनमें पिंड दान, तर्पण से लेकर श्राद्ध कर्म शामिल है। वहीं शास्त्रों में कुछ विशेष दिनों या तिथियों में किए जाने वाले ऐसे उपाय भी बताए गए हैं, जो आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होने देते। ऐसे ही कुछ उपाय पितृ पक्ष के लिए या श्राद्ध पक्ष में करने के लिए भी बताए गए हैं। इनमें से एक अचूक उपाय है तुलसी का। माना जाता है कि इस उपाय को यदि पितृ पक्ष के इन दिनों में किया जाए, तो पितरों का आशीर्वाद मिलता है और घर धन-धान्य से भर जाता है। अगर आप भी पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं, तो यह उपाय आजमा सकते हैं। लेकिन आपको इस बात का खास ख्याल रखना होगा कि इस उपाय को भूलकर भी रविवार के दिन या एकादशी के दिन नहीं करना है।

आपको करना है बस ये एक काम

तुलसी के गमले के पास एक कटोरी रख दें। इसके बाद गंगाजल लें और इसे धीरे-धीरे कटोरी में डालें। इस दौरान 5 या 7 बार पितरों का नाम दोहराते रहें। अब कटोरी में भरे गंगाजल को घर के हर कोने में छिड़क दें। बचे हुए पानी को फिर से तुलसी के पौधे में डाल दें। ऐसा करने से घर से सारी नेगेटिविटी दूर हो जाएगी। पितरों के आशीर्वाद से घर में हो रही पैसों की तंगी चंद दिनों में ही दूर हो जाएगी। घर हमेशा धन-धान्य से भरा रहेगा।

डिस्क्लेमर- ये सारी जानकारी शास्त्रों और लोक मान्यताओं पर आधारित है, पत्रिका.कॉम इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें : शास्त्रों में वर्जित माना गया है इस दिन घर में रोटी बनाना, चूल्हे पर तवा तक रखने की है मनाही

Hindi News / Bhopal / पितृपक्ष में जरूर कर ले तुलसी का ये एक उपाय, पितर होंगे खुश, घर में बरसा देंगे पैसा ही पैसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.