भोपाल

धनतेरस पर मिली राहत, एमपी में सस्ता हुआ ईंधन, यहां इतने घट गए पेट्रोल-डीजल के दाम

प्रदेश में अलग-अलग शहरों में ईंधन के दाम भी अलग है। डीजल की कीमत फिलहाल 94.65 रुपए प्रति लीटर पर बरकरार है। आप भी जानें प्रदेश के मुख्य जिलों में पेट्रोल डीजल के आज के भाव…

भोपालOct 22, 2022 / 12:54 pm

shailendra tiwari

Petrol-Diesel Price Today

भोपाल। मध्य प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कुछ गिरावट नजर आई है। बीते दिन पेट्रोल की कीमतों में उछाल देखा गया था। आज पेट्रोल में औसतन 0.27 रुपए और डीजल की कीमतों में 0.24 रुपए प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश में अलग-अलग शहरों में ईंधन के दाम भी अलग हैं। डीजल की कीमत फिलहाल 94.65 रुपए प्रति लीटर पर बरकरार है। वहीं पेट्रोल की कीमत 108 रुपए से लेकर 112 रुपए के बीच में चल रही है।

उधर कुछ जिलों में आज पेट्रोल की कीमतों में हल्का इजाफा देखा गया है। इस लिस्ट में अशोक नगर, छतरपुर, धार, डिंडौरी, होशंगाबाद, जबलपुर, खंडवा, मुरैना, राजगढ़, सागर, शहडोल, टीकमगढ़ शामिल है। छतरपुर में आज पेट्रोल की कीमतों में 0.72 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि दर्ज की गई है। सतना में पेट्रोल की कीमत में 1.14 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है मंडला में 0.75 रुपए और पन्ना में 0.86 रुपए प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई है।

इन जिलों में सबसे महंगा रहा पेट्रोल
विदिशा, सीहोर, रतलाम, नरसिंहपुर, झाबुआ, हरदा, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, दमोह, देवास, भोपाल, भिंड और अशोक नगर में आज पेट्रोल की कीमत 108 रुपए प्रति लीटर के आसपास है। भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपए प्रति लीटर है। आगर मालवा, बेतूल, दतिया, धार, गुना, होशंगाबाद, कटनी, खरगोन, मंदसौर, मंडला, मुरैना, नीमच, पन्ना, रायसेन, सतना, सागर, शाजापुर टीकमगढ़ और उज्जैन में आज पेट्रोल की कीमत 109 रुपए प्रति लीटर के आसपास है। उमरिया, शिवपुरी, राजगढ़, खंडवा, डिंडौरी, छतरपुर, बुरहानपुर, बड़वानी, बालाघाट, अनुपुर और अलीराजपुर में 1 लीटर पेट्रोल 110 रुपए के आसपास की कीमत बिक रहा है। रीवा और शहडोल में आज पेट्रोल सबसे ज्यादा महंगा है, यहां 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 111 रुपए से भी अधिक है।

Hindi News / Bhopal / धनतेरस पर मिली राहत, एमपी में सस्ता हुआ ईंधन, यहां इतने घट गए पेट्रोल-डीजल के दाम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.