भोपाल

पेट्रोल डीजल के दाम घटने से हुई महीने की शुरुआत, जानिए क्या है आपके शहर के रेट

Petrol diesel price mp : शुक्रवार को पेट्रोल डीजल के दामों में गिरावट नज़र आई। आज खुले पेट्रोल के दाम 81.63 पैसे प्रति लीटर ही रहे। एमपी में आज डीज़ल के दाम 72.60 पैसे प्रति लीटर दर्ज किये गए हैं।

भोपालNov 01, 2019 / 11:04 am

Faiz

पेट्रोल डीजल के दाम घटने से हुई महीने की शुरुआत, जानिए क्या है आपके शहर के रेट

भोपाल/ देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था के बीच मध्य प्रदेश को महंगाई की मार कुछ ज्यादा ही झेलनी पड़ रही है। रोज़ाना पेट्रोल डीजल के दामों में उछाल देशव्यापी समस्या बना हुआ है। वहीं, कुछ दिनों पहले सूबे की कमलनाथ सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ा झटका देते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमत पर पांच फीसदी वैट बढ़ाया था। वैट बढ़ाए जाने के बाद प्रदेश में पेट्रोल 2.91 रुपये और डीजल 2.86 रुपये लीटर की सीधी बढ़त हुई। हालांकि, इससे पहले जुलाई माह में केन्द्रीय बजट पैश किये जाने के दौरान केन्द्र सरकार और राज्य सरकार ने पेट्रोल डीज़ल के दामों पर दो दो रुपए एक्साइज़ ड्यूटी और स्पेशल ड्यूटी लगाई थी। उस समय भी एकदम से प्रदेश की जनता की जैब पर 4 रुपये प्रति लीटर का भार बढ़ गया था। फिलहाल, शुक्रवार को खुले पेट्रोल डीजल के दामों में गिरावट दर्ज की गई है।


मध्य प्रदेश में रोजाना पेट्रोल डीजल के दामों में उतार चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है। गुरुवार को जहां पेट्रोल डीज़ल के दामों में अचानक बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। वहीं शुक्रवार को पेट्रोल डीजल के दामों में गिरावट नज़र आई। आज खुले पेट्रोल के दाम 81.63 पैसे प्रति लीटर ही रहे। कल से लेकर आज तक पेट्रोल के दामों में 14 प्रति लीटर की दर से कमी आई है। वहीं, डीज़ल के दामों पर नज़र डालें तो एमपी में आज इसकी कीमत में कमी दर्ज की गई है। एमपी में आज डीज़ल के दाम 72.60 पैसे प्रति लीटर दर्ज किये गए हैं। कल से लेकर आज तक डीज़ल के दामों में 14 पैसे प्रति लीटर की दर से कमी आई है। वहीं, प्रदेश के मुख्य शहरों में पेट्रोल डीजल के दामों पर नज़र डालें तो, यहां थोड़ा अलग उतार चढ़ाव देखने को मिला है।

 

पढ़ें ये खास खबर- क्यार के बाद अब अरब सागर में बन रहा है एक और चक्रवाती तूफान, 48 घंटों में भारी बारिश के आसार

 

(today Petrol diesel rate in bhopal) लगातार कम हो रहे पेट्रोल-डीजल के दाम

बात, मध्य प्रदेश में जहां पेट्रोल डीजल के दामों में ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है, वहीं राजधानी भोपाल में इनके दामों में मामूली गिरावट देखी गई। आज खुले पेट्रोल के दाम 80.96 पैसे हो गए हैं, जो कल से लेकर आज तक मामूली 02 पैसे प्रति लीटर की दर से कम हुए हैं। वहीं, आज भोपाल में डीजल के दामों में भी मामूली कमी दर्ज की गई है। शहर के पेट्रोल टेंकों पर आज डीज़ल 71.99 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है, जो कल से लेकर आज तक मामूली 01 पैसा प्रति लीटर की दर से कम हुए हैं। जानकारों की माने तो, रोज़ाना पेट्रोल डीजल के दामों में हो रहे उतार चढ़ाव का कारण रुपये की कमजोर हालत या मज़बूती है।

 

पढ़ें ये खास खबर- मध्य प्रदेश स्थापना दिवस : MP के निर्माण से जुड़ी वो अनसुनी बातें जिनके बारे में अब तक नहीं जानते होंगे आप

 

(Petrol diesel rate today) एमपी के प्रमुख शहरों में आज के दाम


नोटः याद रखें कि, किसी भी शहर के टेंक पर पेट्रोल-डीजल की कीमत एक समान नहीं हो सकती। कारण ये है कि, हमारी ओर से शहर के दाम बताए गए हैं। लेकिन, अलग अलग पेट्रोल टेंक पर पेट्रोल या डीज़ल पहुंचाने में अलग अलग ट्रांसपोर्टेशन चार्ज लगता है, इसलिए हर टेंक पर प्रति लीटर के चार्ज में 2-4 पैसे अंतर होगा।

Hindi News / Bhopal / पेट्रोल डीजल के दाम घटने से हुई महीने की शुरुआत, जानिए क्या है आपके शहर के रेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.