scriptपेट्रोल-डीजल की कीमतों पर आज बड़ी राहत, जानिए क्या हैं आपके शहर की कीमतें | petrol diesel price 14 november | Patrika News
भोपाल

पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर आज बड़ी राहत, जानिए क्या हैं आपके शहर की कीमतें

आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्या है रेट…..

भोपालNov 14, 2021 / 12:00 pm

Astha Awasthi

petrol diesel price today: सातवें दिन भी नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

petrol diesel

भोपाल। आम आदमी के लिए राहत भरी है। केंद्र सरकार की तरफ से कम की गई एक्साइज ड्यूटी के बाद से सरकारी तेल कंपनियों (Petrol-Diesel Rate Today) ने पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर आज (14 नवंबर) भी पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होने से रेट स्थिर हैं। हालांकि, कई राज्यों ने VAT नहीं घटाया है, जिसका आम जनता से लेकर पेट्रोल पंप संचालक तक विरोध कर रहे हैं।

क्या है भोपाल का रेट

आज 14 नवंबर को राजधानी भोपाल में पेट्रोल 107.23 रुपये लीटर और डीजल 90.87 रुपये लीटर के करीब बिक रहा है। बता दें कि त्यौहारों में आम आदमी को राहत देते हुए तेल के दामों में बड़ी गिरावट की गई थी। इससे पहले कई राज्यों में डीजल के दाम 100 रुपये से ऊपर पहुंच चुके थे। देश में रोजाना बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम आम आदमी की आमदनी पर असर डाल रहे थे।

जानिए बाकी राजधानियों के हाल

पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के ताजा अपडेट के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.97 रुपये जबकि डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये व डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर पर ही टिका है. इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.67 रुपये जबकि डीजल का रेट 89.79 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, चेन्नई में भी पेट्रोल 101.40 रुपये लीटर है तो डीजल 91.43 रुपये लीटर पर टिका हुआ है।

सुबह 6 बजे कीमतों में होता है बदलाव

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव रोजाना सुबह 6 बजे होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड-र्व की क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

जानिए आपके शहर में कितना है दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x85dged

Hindi News / Bhopal / पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर आज बड़ी राहत, जानिए क्या हैं आपके शहर की कीमतें

ट्रेंडिंग वीडियो