भोपाल

दिवाली के बाद इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर में पेट्रोल डीजल के नहीं बढ़े रेट, जानिए क्या है आज का रेट

दो दिन से नहीं बढ़े दाम, जनता को मिली राहत…..

भोपालNov 08, 2021 / 12:32 pm

Astha Awasthi

petrol diesel price

भोपाल। तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने आज (सोमवार) पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। राष्ट्रीय स्तर पर आज (08 नवंबर) लगातार पांचवें दिन पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतें स्थिर हैं. दिवाली के मौके पर पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद अब राज्य स्तर पर तेल पर लगने वाले VAT को कम किया जा रहा है, जिससे वाहन ईंधन (Fuel Price) की कीमतों में गिरावट आने से लोगों को राहत मिल रही है।

क्या है भोपाल का रेट

आज 08 नवंबर को राजधानी भोपाल में पेट्रोल 107.23 रुपये लीटर और डीजल 90.87 रुपये लीटर के करीब बिक रहा है। बता दें कि अवकाश के चलते ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के निर्णय से डीलर्स को बड़ा नुकसान होने की बात कही जा रही है। दरअसल 4, 5 एवं 6 नवंबर को अवकाश के चलते पंप संचालकों को कंपनियों ने स्टॉक बढ़ाने को कहा। डिपो से निकले पेट्रोल-डीजल का करीब 25-25 हजार लीटर पंप संचालकों ने स्टॉक् कर लिया, जो पुरानी दर (एक्साइज इयटी) पर भेजा गया था।

वैट और अतिरिक्त कर से राहत पेट्रोल-डीजल पर वैट और अतिरित्त कर कम करने से लोगों को बड़ी राहत मिली है। पेट्रोल पर वैट अब 33 से 29 तो डीजल पर 23 से घटकर 19 प्रतिशत हो गया है। इसी तरह पेट्रोल पर अतिरिक्त कर 4.50 से घटक 2.50 रुपए प्रति लीटर तो डीजल पर 3 से घटकर 1.50 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

जानिए बाकी राजधानियों के हाल

पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.97 रुपये जबकि डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये व डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.67 रुपये जबकि डीजल का रेट 89.79 रुपये लीटर है. वहीं, चेन्नई में भी पेट्रोल 101.40 रुपये लीटर है तो डीजल 91.43 रुपये लीटर पर टिका है।

सुबह 6 बजे कीमतों में होता है बदलाव

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव रोजाना सुबह 6 बजे होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड-र्व की क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

जानिए आपके शहर में कितना है दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

Hindi News / Bhopal / दिवाली के बाद इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर में पेट्रोल डीजल के नहीं बढ़े रेट, जानिए क्या है आज का रेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.