बाढ़ आपदा के लिए बढ़ाया गया वैट
प्रदेश में बाढ़ प्रभावितों की मदद देने के लिए पेट्रोल, डीजल और शराब पर पांच फीसदी वैट बढ़ा दिया। इस बढ़ोत्तरी से सरकार को 225 करोड़ रुपए हर माह मिलेंगे। केन्द्री बजट के समय जुलाई में केन्द्र के बाद राज्य सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल पर दो-दो रुपए का अतिरिक्त कर लगाया था।
प्रदेश में बाढ़ प्रभावितों की मदद देने के लिए पेट्रोल, डीजल और शराब पर पांच फीसदी वैट बढ़ा दिया। इस बढ़ोत्तरी से सरकार को 225 करोड़ रुपए हर माह मिलेंगे। केन्द्री बजट के समय जुलाई में केन्द्र के बाद राज्य सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल पर दो-दो रुपए का अतिरिक्त कर लगाया था।
ऐसे बढ़ा वैट
पेट्रोल में पहले 28 फीसदी वैट था अब 33 फीसदी हो गया है। वहीं, डीजल में 18 फीसदी से 23 फीसदी हो गया है। जबकि शराब पर 5 से बढ़कर 10 फीसदी वैट हो गया है। पेट्रोल 2.91 रुपए बढ़ा है। अब पेट्रोल 81.15 रुपए और डीजल में 2.86 रुपए बढ़ा जिस कारण अब प्रदेश में डीजल की कीमत 72.51 रुपए हो गया है। भोपाल में पेट्रोल 2.91 रु. और डीजल 2.86 रु./ लीटर रु. महंगा हो गया है। वहीं, इंदौर में पेट्रोल 3.26 रु. और डीजल 3.14 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है।
पेट्रोल में पहले 28 फीसदी वैट था अब 33 फीसदी हो गया है। वहीं, डीजल में 18 फीसदी से 23 फीसदी हो गया है। जबकि शराब पर 5 से बढ़कर 10 फीसदी वैट हो गया है। पेट्रोल 2.91 रुपए बढ़ा है। अब पेट्रोल 81.15 रुपए और डीजल में 2.86 रुपए बढ़ा जिस कारण अब प्रदेश में डीजल की कीमत 72.51 रुपए हो गया है। भोपाल में पेट्रोल 2.91 रु. और डीजल 2.86 रु./ लीटर रु. महंगा हो गया है। वहीं, इंदौर में पेट्रोल 3.26 रु. और डीजल 3.14 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है।
भाजपा ने कंसा तंज
सरकार द्वारा वैट बढ़ाने पर भाजपा ने हमला बोला है। भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने कहा- ऐसा लगता है कि कमल नाथ सरकार मध्यप्रदेश के लोगों को सताकर उनसे बदला लेने पर उतारू है। राज्य की कांग्रेस सरकार ने अभी-अभी पेट्रोल और डीजल पर 5% वैट बढ़ा दिया है। कमल नाथ जी किसानों के बाद प्रदेश वासियों की भी हाय लगेगी आपको।
सरकार द्वारा वैट बढ़ाने पर भाजपा ने हमला बोला है। भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने कहा- ऐसा लगता है कि कमल नाथ सरकार मध्यप्रदेश के लोगों को सताकर उनसे बदला लेने पर उतारू है। राज्य की कांग्रेस सरकार ने अभी-अभी पेट्रोल और डीजल पर 5% वैट बढ़ा दिया है। कमल नाथ जी किसानों के बाद प्रदेश वासियों की भी हाय लगेगी आपको।