पढ़ें ये खास खबर- भूकंप आने पर इन तरीकों से खुद को बचाएं, बेहद काम की हैं ये सावधानियां
इस तरह बढ़े दाम
सरकार द्वारा उस समय पर पेट्रोल और डीजल के दामों पर अतिरिक्त सेस बढ़ाया है, जब लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। बीते 5 दिनों में पेट्रोल और डीजल के दामों करीब सवा दो रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। पेट्रोल और डीजल बीते 24 घंटों में प्रति लीटर 40 पैसे महंगे होकर ₹80.98 पैसे हुआ है, जबकि डीजल बीते 24 घंटों में 56 पैसे बढ़कर 71.54 पैसे प्रति लीटर पर जा पहुंचा है। पेट्रोल-डीजल पर एक रुपये का सेस लगने के बाद अब पेट्रोल की मौजूदा कीमत 81.98 पैसे और डीजल ₹72.54 पैसे प्रति लीटर हो गई है। राज्य सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल पर सेस की नई दरें लगाए जाने के बाद शुक्रवार रात 12:00 बजे से लागू हो गई हैं।
पढ़ें ये खास खबर- अचानक नहीं आता हार्ट अटैक, महीनों पहले दिखाई देने लगते हैं ये लक्षण
5 दिनों से बढ़ रहे रेट
बीते 5 दिनों की बात करें दो लगभग हर दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। आंकड़ों से समझें पेट्रोल और डीजल के बीते 5 दिनों में कितनी बढोतरी हुई है।
-8 जून को पेट्रोल 78 रुपय 80 पैसे,डीजल ₹69 42 पैसे
-9 जून पेट्रोल ₹79 36 पैसे, डीजल ₹69 98 पैसे
-10 जून पेट्रोल ₹79 78 पैसे, डीजल ₹70 41 पैसे
-11 जून पेट्रोल ₹80 40 पैसे, डीजल ₹70 98 पैसे
-12 जून पेट्रोल ₹80 98 पैसे, डीजल ₹71 54 पैसे हुआ है