भोपाल

जमीन मामले में मुश्किल में सिंधिया के करीबी मंत्री, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर..6 साल से लापता है जमीन का मालिक

भोपालJan 04, 2023 / 08:42 pm

Shailendra Sharma

,,,,

भोपाल. केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी और मध्यप्रदेश सरकार के राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और उनकी पत्नी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। जिस मामले में याचिका दायर की गई है वो करीब 6 साल पुराना है। याचिका उस शख्स के बेटे ने लगाई है जिसकी एक करोड़ से भी ज्यादा की जमीन हड़पने के आरोप मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर लगे हैं। इतना ही नहीं जमीन मालिक करीब 6 साल से लापता भी है जिसे कोर्ट के सामने पेश करने की फरियाद उसके बेटे ने कोर्ट से लगाई है।
पहले पूरा मामला जानिए
मामला साल 2016 का है तब मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर सागर के पिली रोड पर स्थित उनके कॉलेज से लगी हुई एक जमीन को हड़पने के आरोप लगे थे। ये जमीन मानसिंह पटेल नाम के शख्स की थी जो कि जमीन पर सब्जी भाजी उगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। इस जमीन की कीमत 1.11 करोड़ रुपए बताई गई है, बताया जा रहा है कि इसी जमीन पर केम्ब्रिज स्कूल बना हुआ था। जब जमीन के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के नाम पर होने का पता मानसिंह को चला तो उसने तब मानसिंह ने तहसीलदार व सिटी मजिस्ट्रेट के यहां आवेदन दिया था। तब इस मामले में गोविंद सिंह ने भी माना था कि उन्हें इस बात का पता नहीं है कि कैसे मानसिंह की जमीन उनके नाम पर हो गई। इसके बाद मामले का समझौता करने के लिए मानसिंह को गोविंद सिंह राजपूत द्वारा बुलाने की बात सामने आई।
यह भी पढ़ें

बीजेपी के मंत्री को 58 साल की उम्र में ससुराल से मिली 50 एकड़ जमीन, उठने लगे सवाल ?



6 साल से लापता है मानसिंह
इसे लेकर भी मई के महीने में मानसिंह ने सिविल लाइन थाने में शिकायत की लेकिन उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई हो पाती इससे पहले ही अगस्त 2016 में मानसिंह अचानक लापता हो गया। मानसिंह के लापता होने के बाद उसके बेटे सीताराम पटेल ने पुलिस में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई जिसके बाद से अब तक 6 साल से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है लेकिन मानसिंह न तो घर लौटा है और न ही उसका कहीं पता चला है। अब मानसिंह के बेटे की पत्नी ने आरोप लगाए हैं कि मंत्री गोविंद सिंह की ओर से उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। हर दो चार दिनों में दो चार लोग आते हैं और धमकाते हैं कि अगर कहीं इस मामले की शिकायत लेकर गए तो जान से हाथ धो बैठोगे। जिसके बाद अब मानसिंह के बेटे सीताराम ने सुप्रीम कोर्ट में गोविंद सिंह व उनकी पत्नी के खिलाफ याचिका दायर की है साथ ही ये भी मांग की है कि उसके पिता मानसिंह को कोर्ट में पेश किया जाए।
यह भी पढ़ें

गैंगरेप के झूठे केस में 2 साल जेल में काटे, बरी होकर एमपी पुलिस पर ठोका 10 हजार करोड़ का दावा

ससुराल से मिली जमीन को लेकर भी चर्चाओं में थे मंत्री
बता दें कि कुछ दिन पहले ही मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को ससुराल की ओर से 50 एकड़ जमीन दान में मिलने को लेकर पूर्व भाजपा नेता राजकुमार धनोरा ने सवाल तो उठाए ही थे साथ ही मंत्री पर गंभीर आरोप भी लगाए थे। राजकुमार धनोरा ने आरोप लगाया था कि मंत्री ने पहले तो अपने सालों के नाम से जमीन खरीदी और फिर दान पत्र लिखवा कर उसे ही अपने आप को दान करवा लिया। धनोरा ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से भी की है। वहीं इन आरोपों पर मंत्री गोविंद सिंह का बयान भी सामने आया था तब उन्होंने कहा था कि अगर किसी से किसी का ब्लड का रिलेशन है और उसके पास जमीन जायदाद है, तो वह दान पत्र लिख सकता है। दान पत्र का काम चोरी छिपे नहीं होता है बकायदा रजिस्टर्ड होता है और इसके लिए कोर्ट भी जाना पड़ता है। उन्होंने आगे कहा कि उनकी ससुराल में एक जमाने में 600 से 800 एकड़ तक जमीन हुआ करती थी, आज भी 400 से 500 एकड़ जमीन है।

देखें वीडियो-

Hindi News / Bhopal / जमीन मामले में मुश्किल में सिंधिया के करीबी मंत्री, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.