भोपाल

एमपी के बड़े अस्पताल के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर, जानें पूरा मामला

Bhopal Fracture Hospital: राजधानी भोपाल के बड़े अस्पताल के खिलाफ मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। इसकी सुनवाई 16 जनवरी को होनी है।

भोपालJan 14, 2025 / 08:49 pm

Akash Dewani

Bhopal Fracture Hospital: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश के बड़े अस्पतालों में से एक भोपाल फ्रैक्चर हॉस्पिटल के खिलाफ एमपी हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। ये याचिका शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र बारी ने दायर की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अस्पताल के मालिकों ने रेसिडेंटल कॉन्स्ट्रक्शन की अनुमति लेकर 4 मंजिला कॉमर्शियल अस्पताल बना दिया है। हाईकोर्ट में इसकी सुनवाई 16 जनवरी को मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैथ की डिवीजन बेंच करेगी।
आरटीआई एक्टिविस्ट प्रशांत वैश्य ने भी इस मामले में आवेदन दायर किया है। उनका भी मानना है कि यह अस्पताल गिराने योग्य है। एक्टिविस्ट प्रशांत का कहना है कि अस्पताल का निर्माण नियमों के उल्लंघन और अनियमितताओं के आधार पर किया गया है। उन्होंने अस्पताल के मालिकों पर नियमों का उल्लंघन करते हुए अनियमित निर्माण कराने के बड़े आरोप लगाए है। याचिका में यह भी आरोप लगाया गया है कि नगर निगम से पूर्णता प्रमाणपत्र न मिलने के बाद भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अस्पताल संचालन के लिए पंजीयन जारी कर दिया था।
ये भी पढ़े- Mahakumbh Mela: एमपी के इन स्टेशनों से प्रयागराज तक जाएंगी 12 स्पेशल ट्रेनें

याचिका में बताई गई ये अनियमितताएं

याचिका में अस्पताल के निर्माण से जुड़ी कई अनियमिताओं के बारे में बताया गया है। उनमे से कुछ यह है:

Hindi News / Bhopal / एमपी के बड़े अस्पताल के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर, जानें पूरा मामला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.