मामला संज्ञान में आने के बाद भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने आज पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर लौटे आलोक शर्मा ने मीडिया को बताया कि पुलिस के अनुसार, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हमारी ओर से उसके खिलाफ कड़ी कारर्वाई की मांग की गई है। सौंपे गए ज्ञापने के जरिए आरोपी पर NSA के तहत कार्रवाई करने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें- स्कूल ऑफिस में महिला प्यून से पैर दबवाती दिखीं प्रिंसिपल, शिक्षा के मंदिर से अपमानजनक वीडियो वायरल
भोपाल सांसद की मांग
आज भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र को सौंपे गए ज्ञापन के संबंध में जानकरी देते हुए भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया। साथ ही उन्होंने लिखा कि ‘गत दिवस छोटे तालाब स्थित रानी कमलापति जी की प्रतिमा के सामने अज्ञात युवक द्वारा अश्लील डांस कर भोपाल की रानी का अपमान किया गया था। आज पुलिस कमिश्नर श्री हरि नारायणचारी मिश्र को ज्ञापन देकर दोषी पर एनएसए की कार्रवाई करने की मांग की।’ यह भी पढ़ें- ऑनलाइन खरीदी करने वाले सावधान! iPhone 16 की बुकिंग के नाम पर फ्रॉड, लिंक क्लिक करते ही खाता खाली