scriptरानी कमलापति की मूर्ति के सामने अश्लील वीडियो बनाने वाला निकला पुलिस जवान, भाजपा सांसद बोले- NSA लगाएं | person made pornographic video infront of Rani Kamlapati statue turned out policeman Bhopal MP alok sharma demand NSA impose | Patrika News
भोपाल

रानी कमलापति की मूर्ति के सामने अश्लील वीडियो बनाने वाला निकला पुलिस जवान, भाजपा सांसद बोले- NSA लगाएं

Rani Kamlapati Statue : रानी कमलापति की मूर्ति के सामने अश्लील गाने पर डांस करते हुए वीडियो बनाने वाला गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़ा गया आरोपी पुलिस वाला है। आरोपी का नाम जितेंद्र बताया जा रहा है। वे 23वीं बटालियन में पदस्थ है।

भोपालSep 16, 2024 / 01:19 pm

Faiz

Rani Kamlapati Statue
Rani Kamlapati Statue : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल शहर के छोटे तालाब पर स्थापित रानी कमलापति की मूर्ति के सामने अश्लील गाने पर डांस करते हुए वीडियो बनाने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी पुलिस वाला है। आरोपी का नाम जितेंद्र बताया जा रहा है। वे 23वीं बटालियन में पदस्थ है।
मामला संज्ञान में आने के बाद भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने आज पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर लौटे आलोक शर्मा ने मीडिया को बताया कि पुलिस के अनुसार, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हमारी ओर से उसके खिलाफ कड़ी कारर्वाई की मांग की गई है। सौंपे गए ज्ञापने के जरिए आरोपी पर NSA के तहत कार्रवाई करने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें- स्कूल ऑफिस में महिला प्यून से पैर दबवाती दिखीं प्रिंसिपल, शिक्षा के मंदिर से अपमानजनक वीडियो वायरल

भोपाल सांसद की मांग

आज भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र को सौंपे गए ज्ञापन के संबंध में जानकरी देते हुए भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया। साथ ही उन्होंने लिखा कि ‘गत दिवस छोटे तालाब स्थित रानी कमलापति जी की प्रतिमा के सामने अज्ञात युवक द्वारा अश्लील डांस कर भोपाल की रानी का अपमान किया गया था। आज पुलिस कमिश्नर श्री हरि नारायणचारी मिश्र को ज्ञापन देकर दोषी पर एनएसए की कार्रवाई करने की मांग की।’

पुलिस कमिश्नर ने की पुष्टि

Rani Kamlapati Statue
मामले को लेकर भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र का कहना है कि ‘संदेही युवक को पकड़ लिया है। वो 23वीं बटालियन का है। थाने में पूछताछ की जा रही है। उसका चेहरा डांस करने वाले व्यक्ति से मिल रहा है। वेरिफिकेशन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

महापौर रहते आलोक शर्मा ने लगवाई थी मूर्ति, आरोपी ने किया था अश्लील डांस..

आपको बता दें कि बतौर भोपाल महापौर रहते हुए आलोक शर्मा ने रानी कमलापति की प्रतिष्ठा को स्थापित करने के लिए उनकी मूर्ति स्थापित कराई थी। रानी कमलापति ने छोटा तालाब के ऊपर जौहर किया था उस स्थान पर उनकी विशाल प्रतिमा लगाई गई है। यही नहीं उन्हीं के नाम से तालाब के ऊपर ब्रिज निर्माण भी कराया गया है। लेकिन, बीते रविवार को एक शख्स ने मूर्ति के सामने अश्लील गाने पर डांस करते हुए वीडियो तो बनाया ही, उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया।

Hindi News / Bhopal / रानी कमलापति की मूर्ति के सामने अश्लील वीडियो बनाने वाला निकला पुलिस जवान, भाजपा सांसद बोले- NSA लगाएं

ट्रेंडिंग वीडियो