इन बच्चों ने कोरोना वेक्सीन नहीं लगवाई है और वायरस फैलने की स्थिति में वे कोरोना के सहज शिकार हो सकते हैं- आंकड़े बताते हैं कि करीब 14 लाख ऐसे बच्चे हैं जोकि संक्रमण से ग्रस्त हो सकते हैं। दरअसल इन बच्चों ने कोरोना वेक्सीन नहीं लगवाई है और वायरस फैलने की स्थिति में वे कोरोना के सहज शिकार हो सकते हैं। आंकड़ों के अनुसार 12 से 17 साल उम्र के करीब 90 लाख बच्चे हैं। इनमें से केवल 74 लाख 70 हजार को पहली डोज लगी और 68 लाख 40 हजार को दोनों डोज लगी है। वेक्सीन से बचे बच्चों को संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा है।
47 लाख लोगों ने पूर्ण टीकाकरण नहीं करवाया है, कई लोगों ने प्रीकाशन डोज भी नहीं लगवाया- प्रदेश में 12 साल से ज्यादा की आयु के लाखों लोग वेक्सीनेशन से वंचित रहे हैं। इस आयुवर्ग की 6 करोड़ 39 लाख की आबादी में 5 करोड 92 लाख लोगों ने ही दोनों डोज लिए हैं। इस प्रकार 47 लाख लोगों ने पूर्ण टीकाकरण नहीं करवाया है, कई लोगों ने प्रीकाशन डोज भी नहीं लगवाया है।