प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम कमलनाथ ने शनिवार को ट्वीट कर शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार पर तंज कसा है। कमलनाथ ने कहा है कि यह जब कार्यकाल हो रहा है समाप्त और सरकार गिरने वाली है तब मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है। विदाई के समय स्वागत गीत गाने वाली भाजपा सरकार अब विस्तार क्या पूरा मंत्रिमंडल भी बदल दे तो भी हार निश्चित है। यह मंत्रिमंडल नहीं, भ्रष्टाचार की मित्र मंडली का विस्तार है।
शनिवार सुबह 8.45 पर हुआ शपथ ग्रहण
इससे पहले राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने शनिवार को सुबह तीन विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने वालों में उमा भारती के भतीजे राहुल सिंह लोधी को भी मंत्री बनाया गया है। साथ ही रीवा से विधायक राजेंद्र शुक्ला को फिर से मंत्री बनाया गया है। वहीं बालाघाट से विधायक गौरीशंकर चतुर्भुज बिसेन को भी दोबारा से मंत्री बनाया गया है।
जानिए नए मंत्रियों को बालाघाट के विधायक गौरीशंकर बिसेन बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में शुमार हैं। वे अभी राज्य पिछडा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष हैं। छात्र जीवन से ही राजनीतिक कैरियर शुरु करनेवाले बिसेन 1985 से अब तक 7 बार विधायक रह चुके हैं। सन 1998 व 2004 में बिसेन सांसद भी चुने गए थे। वे पहले प्रदेश में स्वास्थ्य और सहकारिता मंत्री भी रह चुके हैं।