क्या कहा दिग्विजय ने
पीसीसी चीफ बनने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा-नहीं, नहीं, नहीं। दिग्विजय सिंह ने कहा कि कमलनाथजी अभी वर्तमान PCC चीफ हैं। मध्यप्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष का पद खाली नहीं है। कोई जल्दबाजी नहीं है। ज्योतिरादित्य सिंधिया की नाराजगी पर दिग्विजय सिंह ने कहा- मेरी सिंधियाजी से फोन पर बातचीत हुई है वो नाराज नहीं हैं।
वहीं, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को दिल्ली में पार्टी हाईकमान सोनिया गांधी से मुलाकात की। मीडिया से चर्चा करते हुए कमलनाथ ने कहा- मैं तो बहुत पहले से ही कह रहा हूं कि पार्टी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलना चाहिए। विधानसभा चुनाव में जीत के बाद से ही मैं कह नया अध्यक्ष बनाने की बात कर रहा था, लेकिन लोकसभा चुनाव तक मेरे कार्यकाल को बढ़ाया गया। मैं इस बात का समर्थन करता हूं कि नया अध्यक्ष मिलना चाहिए। वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया की नाराजगी की खबरों को कमलनाथ ने इंकार करते हुए कहा कि सिंधिया जी नाराज नहीं हैं। सिंधिया की दावेदारी और अल्टीमेटम
सूत्रों के हवाले से मिली खबरों के मुताबिक कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए आपनी दावेदारी पेश कर दी है। बताया जा रहा है कि बड़े नेताओं के सामने उन्होंने अपना दावा ठोका। खबर यह भी आने लगी कि सिंधिया भाजपा के नेताओं के संपर्क में हैं। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने एक प्रकार से पार्टी नेताओं को अल्टीमेटम दे दिया। इसे लेकर भी अटकलों का दौर तेज हो गया है।
राजनीतिक गलियाओं में सुबह से ही चर्चाओं का दौर तेज है। मध्यप्रदेश के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए सिंधिया और और कमलनाथ गुट में खींचतान चल रही है। दूसरी तरफ दिग्विजय समर्थक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के यहां लगातार पार्टी नेताओं और विधायकों का जमावड़ा लगा है। अजय सिंह के बंगले पर डेढ़ दर्जन विधायक लॉबिंग कर रहे हैं।