बाजारों के समृद्ध सफर को याद करते हुए प्रदेश के व्यापार और बाजारों की नब्ज जानने वाले कारोबारी नंदकिशोर अग्रवाल का कहना है, मालवा-निमाड़ ही नहीं, प्रदेशभर से कच्चा माल लेकर उत्पादक इंदौर आते थे। माल का तुरंत भुगतान पाकर यहां से अनाज, कपड़ा, बर्तन, सर्राफा समेत जरूरत के सामान की दिल खोलकर खरीदी करते थे। यही वजह है कि बाजार तेजी से उभरे और विश्वास की छाप छोड़ गए।
भरोसे का यही रिश्ता ग्वालियर-चंबल, विंध्य-महाकौशल, बुंदेलखंड, भोपाल रीजन के बाजारों ने ग्राहकों के साथ कायम किया। संयुक्त मध्यप्रदेश में पोहा और चावल के लिए बालाघाट और छत्तीसगढ़ के उत्पादक क्षेत्रों में इंदौर का जुड़ाव बढ़ा। नरसिंहपुर-करेली के गुड़ की मिठास के साथ व्यापार बढ़ा। किराना और ड्रायफ्रूट्स के वितरण केंद्र के रूप में भी बाजारों से लेन-देन बढ़ा।
300 साल पुराना भोपाल का सर्राफा, ग्राहक-व्यापारियों के रिश्ते भी पुश्तैनी
भोपाल. राजधानी के दिल ‘चौक’ के बीच स्थित सर्राफा बाजार अरसे बाद भी भरोसे की कहानियां कह रहा है। नवाबी दौर में जामा मस्जिद के चारों ओर चौक सर्राफा बाजार करीब 300 साल पुराना है। ग्राहकों-व्यापारियों के रिश्ते पुश्तैनी हैं। भोपाली झुमके, चांदी की चुनौटी, बंजारा, आदिवासी समुदाय के परंपरागत गहने सिर्फ यहीं मिलते हैं। परंपरागत गहनों के लिए व्यापारियों को विदेश से भी ऑर्डर मिलते हैं। सर्राफा व्यापारी सुभाष अग्रवाल बताते हैं, जुमेराती, इतवारी, मंगलवारी, सोमवारा में चलने वाला सर्राफा बाजार ग्राहकों का पूरा ख्याल रखता है। यह बाजार आज भी मुहूर्त के हिसाब से चलता है। धनतेरस और दिवाली में रातभर बाजार खुलता है।
सेवागंज से सियागंज का सफर
इंदौर. अहिल्या चेंबर ऑफ कॉमर्स के संस्थापक सुशील सुरेका की मानें तो सियागंज की नींव 19वीं सदी के अंत में रखी थी। होलकरों ने सेवागंज नाम से बाजार शुरू किया। जमीन दी, कहा-जितनी जगह शेड लगाकर दुकान खोलेंगे, उतनी जगह उनकी होगी। शिवाजीराव होलकर के शासन में इसका नाम शिवागंज पड़ा, फिर सियागंज हुआ। सही दाम, क्वॉलिटी के साथ सियागंज बाजार बना तो प्रदेशभर से व्यापारी आने लगे।महाकौशल के बाजार सुख-दुख के साथी
महाकौशल के बाजारों की विकास यात्रा का जिक्र करते हुए कारोबारी जितेंद्र जैन कहते हैं, प्रतिस्पर्धा के दौर में भी हर तरह के परंपरागत बाजारों ने गुणवत्ता के साथ ग्राहकों के भरोसे को डिगने नहीं दिया। यही वजह है कि जबलपुर में क्षेत्रीय बाजारों का नए सिरे से विकास हुआ। कटनी-सतना, सिवनी-छिंदवाड़ा में भी बाजार तेजी से विकसित हुए। ये कई सेक्टर में इंदौर को न सिर्फ टक्कर देते हैं, बल्कि पीछे छोड़ने की स्थिति में हैं। एक दूसरे के दुख-सुख में ग्राहक-व्यापारी साथ खड़े होते हैं। रेडीमेड गारमेंट से शुरू करके उनकी तीसरी पीढ़ी ज्वेलरी व अन्य सेग्मेंट का कारोबार कामयाबी से कर रही है। जितेंद्र के पिता को 92 वर्ष की उम्र में अपने व्यापार और ग्राहकों से इतना लगाव है कि शॉप पर सबसे पहले सुबह 10.30 बजे ही आ जाते हैं।