भोपाल

अब कॉलर ट्यून करेगा साइबर ठगों से सतर्क

Patrika Raksha Kavach : देशभर में फैलते साइबर क्राइम के मकड़जाल से लोगों को सावधान करने की दिशा में केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। पढें पूरी खबर…

भोपालDec 22, 2024 / 10:04 am

Avantika Pandey

Patrika Raksha Kavach : देशभर में फैलते साइबर क्राइम के मकड़जाल से लोगों को सावधान करने की दिशा में केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। गृह मंत्रालय के अंतर्गत नोडल एजेंसी इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर ने दूरसंचार विभाग को निर्देश दिया है। जिसमें कहा गया है कि सभी टेलीकॉम कंपनियां साइबर अपराधों के विरूद्ध जागरूकता फैलाने के लिए कॉलर ट्यून और प्री-कॉलर ट्यून लगाएं।
ये भी पढें – पुलिस कभी ऑनलाइन अरेस्ट नहीं करती, ठगों से रहें सावधान

उल्लेखनीय है कि पत्रिका लगातार अपने पाठकों को साइबर ठगों से सतर्क रहने के लिए पत्रिका रक्षा कवच अभियान के जरिए जागरूक कर रहा है। वहीं, भाजपा विधायक अभिलाष पांडे ने भी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान 18 दिसंबर को बढ़ते साइबर अपराध और डिजिटल अरेस्ट को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया था।जिस पर सरकार ने जरूरी कदम उठाने की बात कही थी। जिसके तुरंत बाद जागरूक करने का निर्णय लिया गया।
ये भी पढें -ED investigation: गेमिंग ट्रेडिंग से करोड़ों कमाए, दुबई में खोला कॉल सेंटर

प्रतिदिन 8 से 10 बार बजेगी कॉलर ट्यून

प्रत्येक उपभोक्ता के फोन लगाने के दौरान यह कॉलर ट्यून बजेगी। प्रतिदिन एक उपभोक्ता के फोन में 8 से 10 बार इसे बजाया जाएगा। जिसमें ग्राहकों को संदेश के जरिए साइबर अपराधों को लेकर अलर्ट किया जाएगा। बताया जाएगा कि अगर कोई व्यक्ति पुलिस अधिकारी और जज बनकर फोन या वीडियो कॉल करे तो उस पर भरोसा नहीं करें।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / अब कॉलर ट्यून करेगा साइबर ठगों से सतर्क

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.