ये भी पढें – एमपी की इस जगह को देखते ही मोहित हो गए थे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, बोले थे- ‘..इसे बचाकर रखना’
APK फाइल से आने वाला संदेश खतरनाक
साइबर एक्सपर्ट अंकित कुमार कहते हैं कि नए साल में ज्यादातर लोग बधाई देने फोन करते हैं। इस अवसर को साइबर ठग भी भुनाने में जुट गए। एपीके फाइल(APK File Scam) बनाकर संदेश भेज रहे हैं। इसमें एक कार्ड को डाउनलोड करने को कहा जाता है। जैसे ही ऐसा करते हैं साइबर ठगी का शिकार हो जाते है। हनी जैकब ने बताया, क्रिसमस पर कई एपीके फाइल के संदेश सोशल मीडिया में वायरल हुए। ये भी पढें – तेज हवाओं के साथ बारिश, इन जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट, जानें एमपी का मौसम