सरकार से किया अनुरोध
पत्रिका का अभियान लोगों को जागरूक कर रहा है। मेरा सरकार से एक अनुरोध है कि सुरक्षा से जुड़े विभागों जैसे बैंक, पुलिस आदि में एथिकल हैकर की नियुक्ति होनी चाहिए, क्योंकि जो फ्रॉड कर रहा है, वह साइबर का जानकार है, तो उससे निपटने के लिए हमें भी ऐसे जानकार युवाओं की जरूरत है। -वाणी राव, सिंगर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर
फ्रॉड का शिकार हुए हैं तो लोगों को जरूर बताएं
अगर आपके साथ फ्रॉड हुआ है, तो सबसे जरूरी है कि इस बारे में लोगों को बताएं। चर्चा करें, श्योंकि बात करेंगे, तभी लोगों को पता चलेगा और वह सतर्क होंगे। -कवलप्रीत कौर कलसी, इंफ्लुएंसर
कॉल पर कोई करे कन्वेंस तो एक बार जरूर सोचें
फ्रॉड करने वालों की एक बात पर ध्यान देना जरूरी है। यह आपसे इस तरह बात करते हैं कि आप उनसे कन्वेंस हो जाएं। जब भी ऐसा कोई कॉल आए, जहां आपसे कुछ ऐसा कहा जाए, जो आपको कन्वेंस करे, तो एक बार जरूर सोचें। फोन काटें और पांच मिनट विचार करें। -करीम उद्दीन, इंफ्लुएंसर
यह है फ्रॉड का नया तरीका
पत्रिका का यह अभियान साइबर फ्रॉड के बारे में जागरूक कर रहा है। साइबर फ्रॉड से बचना है, तो अगर कोई आपसे कहता है कि आपका फॉर्म हम भर देंगे आप स्क्रिन शेयर करें, तो कभी न करें, यह फ्रॉड का नया तरीका है। -अवलप्रीत सिंह छाबड़ा, इंफ्लुएंसर साइबर फ्रॉड करने वालों के खिलाफ कड़ा कानून बनाने की जरूरत हैं। जब तक कानून कड़े नहीं बनेंगे, इन पर लगाम लगाना मुश्किल है। वह कहते हैं न कि भय बिनु होए न प्रीत, तो भए जरूरी है।
-सान्या आचार्य, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर
लिंक या वेबसाइट को कर लें क्रॉस चेक
सोशल मीडिया इंपलुएंसर्स ने बताया कि नए-नए तरीकों से स्कैमर फ्रॉड कर रहे हैं। आप अगर कोई जॉब सर्च करते हैं, तो कुछ नामी वेबसाइट की नकली वेबसाइट भी गूगल पर दिखती हैं, जो बिल्कुल असली जैसी होती हैं। पहचानना मुश्किल है कि कौन सी सही है। ऐसे में आप थोड़ी सतर्कता के साथ गूगल पर सही वेबसाइट का एड्रेस डालकर क्रॉस चैक करें, तो आपकी असली वेबसाइट पता चल सकती है। इसी तरह कोई अनजान लिंक है, तो उस पर क्लिक न करें।हर एप को न दें परमिशन
अगर आप कोई एप डाउनलोड करते हैं, तो वह आपसे बहुत सी परमिशन मांगता है। कुछ एप ऐसे होते हैं, जिसमें कैमरा और माइक्रोफोन की जरूरत नहीं होती, तब भी वह आपसे इनकी परमिशन मांगते हैं। ऐसे एप से सावधान रहें, यह फ्रॉड का जरिया हो सकता है।सतर्कता अभियान जरूरी
इंपलुएंसर्स ने कहा कि फ्रॉड से बचने के लिए सतर्कता अभियान चलाया जाए। स्कूलों में, कॉलेजों में, बुजुर्गों के बीच जाकर उन्हें इसके बारे में बताया जाना चाहिए। इसमें समाज के प्रमुख वर्ग, सोशल मीडिया इंपलुएंसर्स और सरकार को मिलकर काम करना होगा। ये भी पढ़ें: Patrika Raksha Kavach Abhiyan: ऑनलाइन लगी कोर्ट, बुजुर्ग महिला को सुनाई 5 साल की सजा! ये भी पढ़ें: Patrika Raksha Kavach Abhiyan: छोटी सी गलती ने खाली कर दिए कई खाते, आप भी रहें ALERT