भोपाल

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: ऑनलाइन लगी कोर्ट, बुजुर्ग महिला को सुनाई 5 साल की सजा!

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुजुर्ग महिला को बनाया साइबर ठगी का शिकार, साइबर ठगों ने ऑनलाइन लगाई कोर्ट, बुजुर्ग महिला को सुनाई 5 साल की सजा, जुर्माने के नाम पर लाखों की ठगी…

भोपालDec 15, 2024 / 10:22 am

Sanjana Kumar

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: राजधानी में बुजुर्ग महिला को जालसाजों ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर तो ठग लिया, लेकिन एक युवक समझदारी दिखाते हुए जालसाजों के चंगुल में फंसने से बच गया। साइबर ठगों ने बुजुर्ग महिला को मनी लॉन्ड्रिंग का केस बताकर 44 लाख रुपए की ठगी कर ली, जबकि सजगता से युवक ने कॉल डिस्कनेक्ट कर दी।

फर्जी जज ने सुनाई पांच साल की सजा

राजधानी में बुजुर्ग महिला को जालसाजों ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर तो ठग लिया, लेकिन एक युवक समझदारी दिखाते हुए जालसाजों के चंगुल में फंसने से बच गया। साइबर ठगों ने बुजुर्ग महिला को मनी लॉन्ड्रिंग का केस बताकर 44 लाख रुपए की ठगी कर ली, जबकि सजगता से युवक ने कॉल डिस्कनेक्ट कर दी।

अखबार में पढ़ा, तब पहुंची पुलिस के पास

पीडि़ता को अलग-अलग नंबरों से कॉल किया गया। उन्हें बताया गया, आपके खाते में अलग-अलग माध्यमों से पैसा आ रहा है, जिससे मनी लांड्रिंग का केस बनता है। फर्जी कोर्ट में पेश किया गया, जहां फर्जी मजिस्ट्रेट ने 5 साल की सजा सुनाई। जुर्माना और मनी लांड्रिंग के केस से बचने के लिए जालसाजों ने उनसे अलग-अलग खातों में 44 लाख रुपए ठग लिए। घटना अगस्त महीने की है। अखबारों में पढ़कर उन्हें जालसाजी का पता चला, तब पुलिस के पास पहुंचीं।
– सुजीत तिवारी, सहा. पुलिस आयुक्त साइबर

ये भी पढ़ें: Patrika Raksha Kavach Abhiyan: छोटी सी गलती ने खाली कर दिए कई खाते, आप भी रहें ALERT

ये भी पढ़ें: Patrika Raksha Kavach Abhiyan: डिजिटल अरेस्ट से डरें नहीं, लालच से बचें, तो रहेंगे सेफ

Hindi News / Bhopal / Patrika Raksha Kavach Abhiyan: ऑनलाइन लगी कोर्ट, बुजुर्ग महिला को सुनाई 5 साल की सजा!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.